अमेरिकन बॉक्सर जेक पॉल और टॉमी फ्यूरी के बीच अगले महीने ज़ोरदार फाइट होनी है. दोनों ही सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से दोनों के बीच बहस चल रही थी. लेकिन अब ये जंग और भी आगे बढ़ गई है, क्योंकि दोनों बॉक्सर्स की पार्टनर के बीच भी एक जुबानी जंग शुरू हो गई है. (Photo: Julia Rose, Jake paul)
जेक पॉल की गर्लफ्रेंड जूलिया रोज़ ने टॉमी फ्यूरी की पार्टनर Molly-Mae Hague को चैलेंज दिया है कि वो उनके साथ मड-रेसलिंग में हिस्सा लें.
जूलिया रोज़ ने मॉली के साथ शर्त लगाई और पूछा कि वो टॉमी की जीत को लेकर कितनी आश्वस्त हैं. जब बात आगे शर्त की बात हुई तब उन्होंने कहा कि हम मड-रेसलिंग कर सकते हैं. इसी के बाद दोनों के बीच ट्विटर वॉर चली.
जब मॉली ने दोनों बॉक्सर की फाइट के बारे में ट्वीट किया तब जूलिया रोज़ ने याद दिलाया कि वो उन दोनों के बीच की शर्त का ना भूल जाएं. (photo: Molly Mae Hague, Tommy Fury)
दोनों के बीच लगी शर्त अब चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि जेक पॉल एक यू-ट्यूबर हैं और साथ में प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं. जेक पॉल और टॉमी फ्यूरी के बीच कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया के जरिए ही जुबानी जंग शुरू हुई थी जिसके बाद ये फाइट तय हुई है. दोनों 18 दिसंबर को रिंग में एक-दूसरे का सामना करेंगे.