WWE के कई सुपरस्टार ऐसे हैं जिनकी भारत में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इन्हीं में एक सबसे बड़ा नाम जॉन सीना का है. जॉन से जुड़ा एक किस्सा अब सामने आया है, जिसमें WWE के सुपरस्टार्स ने बताया कि कैसे रिंग में हुई उनकी फाइट का पूरा सीक्वेंस एक फिल्मी क्राइम सीन के जैसा था.
WWE सुपरस्टार बूकर-टी ने हाल ही में एक मैच का ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने और विलियम रीगल ने मिलकर जॉन सीना को जमकर धोया था.
बूकर-टी ने बताया कि आज के वक्त में आप उस तरह की फाइट नहीं कर सकते हैं, जहां हम दोनों ने जॉन सीना को टीवी पर हमने पीटा था. वो आप आज नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो तो पूरा क्राइम सीन ही था.
बता दें कि ये साल 2006 का मैच था, जब किंग बूकर और विलियम रीगल एक टीम में थे और उनका मुकाबला जॉन सीना-एज से भिड़ रहे थे. जब दोनों की जोड़ी ने जॉन सीना पर हल्ला बोला, तो हाल ये था कि जॉन सीना को हॉल ऑफ फेमर बूकर-टी के पैर भी चूमने पड़े थे.
57 साल के बूकर-टी की गिनती WWE के बड़े स्टार्स में होती है. 2000 के शुरुआती दशक में बूकर-टी लगातार कई मैच में धमाल मचाया और कई मैच में अपने स्टाइल के दम पर जीते. बूकर-टी ने मौजूदा WWE की भी बात की और कहा कि फैन्स का अभी भी इंट्रेस्ट बना हुआ है, लेकिन शुक्रवार को अलग-अलग मैच दिखाए जाते हैं, इसलिए फैन्स बंट जाते हैं.
अगर जॉन सीना की बात करें तो वह भारत में सबसे पॉपुलर WWE रेसलर्स में से एक हैं. 44 साल के जॉन सीना रेसलिंग के अलावा फिल्मों में भी नज़र आते रहे हैं, इसके अलावा वह रैप सॉन्ग भी गाते रहे हैं.
All Photos: WWE