लुईस हैमिल्टन का शुमार दुनिया के महानतम फॉर्मूला वन ड्राइवरों में होता है. हैमिल्टन का अगला लक्ष्य मियामी ग्रांप्री में शानदार प्रदर्शन करना है, जो 8 मई से शुरू होने जा रही है.
इस रेस में भाग लेने के लिए हैमिल्टन यूएसए पहुंच गए हैं.खुद को तरोताजा रखने के लिए हैमिल्टन ने न्यूयॉर्क के सिप्रियानी क्लब में लेट नाइट पार्टी भी की. खास बात यह है कि क्लब से बाहर निकलते समय हैमिल्टन को दो मिस्ट्री गर्ल्स के साथ स्पॉट किया गया.
लुईस हैमिल्टन ब्लैक जैकेट, जम्पर और जींस में नजर आए. वहीं एक मिस्ट्री गर्ल ने लेदर ट्राउजर्स और क्रॉप्ड कोट के साथ कॉर्सेट टॉप पहना था. जबकि दूसरी लड़की ने हरे रंग का ब्लेजर और ब्लैक शू पहन रखा था.
लुईस हैमिल्टन का इस साल प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. 37 वर्षीय हैमिल्टन ने चार रेस में सिर्फ 28 अंक जमा किए हैं और ड्राइवर्स स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर हैं. मियामी ग्रांप्री में अच्छा प्रदर्शन कर वह रैंकिंग में ऊपर आना चाहेंगे.
लुईस हैमिल्टन फॉर्मूला वन के इतिहास में सबसे ज्यादा 103 रेस जीतने वाले पहले ड्राइवर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर माइकल शूमाकर हैं, जिन्होंने 91 रेस जीती थीं. साथ ही, हैमिल्टन और शूमाकर ने सबसे ज्यादा 7-7 बार फॉर्मूला वन चैम्पियनशिप जीती है.
लुईस हैमिल्टन को पिछले साल ब्रिटेन राजपरिवार की तरफ से 'नाइटवुड' की उपाधि दी गई थी. इसके साथ ही हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर बन गए थे.
लुईस हैमिल्टन खेल के अलावा सोशल मीडिया और सामाजिक गतिविधियों में भी एक्टिव रहते हैं. हैमिल्टन ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को अपना समर्थन दे चुके हैं. साथ ही, वह मुखर होकर समाज में विविधता एवं सभी लोगों के प्रति समान व्यवहार की बात करते आए हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (twitter/getty)