Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

पेरिस के इस होटल में रुके हैं मेसी, एक रात का किराया 15 लाख रुपये से ज्यादा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/7

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने हाल में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ करार किया. मेसी ने बार्सिलोना से हटने का फैसला किया और अब वह PSG के लिए खेलते नजर आएंगे. 
 

  • 2/7

मेसी इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में रुके हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी अपनी पत्नी एंटोनेला और तीनों बच्चों के साथ पेरिस के ले रॉयल मोनसेउ होटल में ठहरे हैं. (Photo- Getty)
 

  • 3/7

मेसी जिस होटल में रुके हैं उसका एक रात का किराया आप सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे. पेरिस के इस आलीशान होटल का एक रात का किराया 17.5 लाख रुपये है. 

Advertisement
  • 4/7

इस फाइव स्टार होटल में पूल, सिनेमा हॉल भी है. इसके अलावा इस होटल में कई फ्रेंच डिसेस उपलब्ध हैं. यह होटल पेरिस के सबसे शानदार और वीआईपी इलाके में स्थित है. 

  • 5/7

माना जाता है कि ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी 2017 में इसी होटल में रुके थे. नेमार PSG के साथ जुड़ने के बाद इस होटल में ठहरे थे. (Photo- Reuters)
 

  • 6/7

मेसी की बात करें तो उन्होंने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प है. मेसी को सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) मिलेगा.
 

Advertisement
  • 7/7

बार्सिलोना का अनुबंध समाप्त होने के बाद मेसी फुटबॉल इतिहास में किसी क्लब के लिए उपलब्ध होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं. पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सिलोना से अलग होने के बाद मेसी के संपर्क में थे. (Photo-Reuters)

Advertisement
Advertisement