Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Lionel Messi Lifestyle: होटल-आलीशान घर के मालिक हैं Messi, खुद के लिए बनवाया है स्पेशल जेट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/8

फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारे में से एक लियोनेल मेसी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फ्रेंच क्लब में मैच से पहले जब उनका कोविड टेस्ट हुआ, तब रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लियोनेल मेसी को कोरोना हुआ तो फैंस को काफी चिंता हुई. मेसी फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा नाम हैं, करोड़ों में उनकी फैन फॉलोइंग है और उनका लाइफ स्टाइल भी शानदार है. 

  • 2/8

लियोनेल मेसी से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य हैं, जो बताते हैं कि अर्जेंटीना का ये सबसे बड़ा स्टार कैसे शानदार लाइफस्टाइल का लुत्फ उठाते हैं. लियोनेल मेसी होटल के मालिक हैं, उनके पास अपना प्राइवेट जेट भी है. यहां तक की समुद्र के पास उनका जो घर है, उसमें भी कई तरह की सुविधाएं हैं. 

  • 3/8

अभी कुछ वक्त पहले ही जब लियोनेल मेसी बार्सिलोना से अलग हुए थे और PSG क्लब के साथ गए थे तब उनकी लाइफस्टाइल को लेकर एक रिपोर्ट छपी थी. उसके मुताबिक, बार्सिलोना में ही मौजूद लियोनेल मेसी का घर नो-फ्लाइ जोन घोषित किया हुआ है. इस घर की वैल्यू 5.5. मिलियन पाउंड है.  

Advertisement
  • 4/8

लियोनेल मेसी के घर में फुटबॉल ग्राउंड है, स्वीमिंग पूल, इनडोर जिम और बच्चों के लिए प्लेग्राउंड भी है. साथ ही घर से ही Balearic Sea का नज़ारा भी दिखता है. 
 

  • 5/8

सिर्फ घर ही नहीं बल्कि लियोनेल मेसी के पास सफर करने के लिए एक प्राइवेट जेट भी है, जिसमें वह परिवार के साथ सफर करते दिखते हैं. मेसी के प्राइवेट जेट के पीछे नंबर-10 का साइन भी लगा है. खास बात ये है कि उन्होंने इसे खरीद नहीं रखा है.  

  • 6/8

लियोनेल मेसी के इस जेट को स्पेशली अर्जेंटीना की एक कंपनी ने बनाया था, जिसमें मेसी और उनके परिवार के लोगों के नाम भी दर्ज हैं. इसमें दो बाथरुम हैं, 16 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है.

Advertisement
  • 7/8

लियोनेल मेसी एक शानदार होटल के भी मालिक हैं, जो उनके घर और समुद्र से कुछ ही दूरी पर है. MiM Sitges नाम का ये होटल 77 बेडरुम वाला है, जिसमें 105 पाउंड तक एक रात का किराया है. इस होटल के टॉप पर एक बार भी है, जहां से शहर का नज़ारा देखा जा सकता है. मेसी के होटल अलग-अलग शहरों में भी हैं. 

  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement