Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Lucy Robson: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी ब्रिटिश-अमेरिकन गोल्फर, अब लाखों में फॉलोवर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • 1/7

ब्रिटिश-अमेरिकन गोल्फर लूसी रॉबसन सोशल मीडिया वर्ल्ड में एक बड़ी सेंसेशन हैं. एक बार फिर लूसी सुर्खियों में आई हैं, वो इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में ओनलीफैंस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया है, जहां तेज़ी से उनके फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं. 

  • 2/7

लूसी रॉबसन मूलरूप से ब्रिटेन से हैं, लेकिन अब उनका परिवार अमेरिका में ही रहता है. जूनियर लेवल पर प्रोफेशनल गोल्फ खेल चुकीं लूसी अब पूरी तरह से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर भी वह गोल्फ से जुड़े वीडियोज़ पोस्ट करती हैं. 

  • 3/7

26 साल की लूसी रॉबसन सोशल मीडिया पर गोल्फ से जुड़ी कई तरह की ट्रिक भी शेयर करी हैं, जो तेज़ी से वायरल होती हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर वह अपने बोल्ड फोटोज़ के जरिए फैंस के साथ कनेक्शन बनाती हैं. 

Advertisement
  • 4/7

हाल ही में जब उन्होंने Onlyfans पर अकाउंट बनाया, तब वह सुर्खियों में आईं. यहां उनके 30 हजार से अभी ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं, जबकि उनके अकाउंट का प्रीमियम चार्ज भी 15 डॉलर है.

  • 5/7

साल 2012, 2013 में लूसी रॉबसन को गोल्फ खेलने में अवॉर्ड भी मिले थे. उन्होंने University of South Florida को भी गोल्फ में रिप्रेजेंट किया. 

  • 6/7

प्रोफेशनल गोल्फर के अलावा लूसी अब एक मॉडल भी बन गई हैं, वह लगातार कई फैशन ब्रांड के साथ शूट कर चुकी हैं. साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी स्पॉन्सर पोस्ट करती हैं.
 

Advertisement
  • 7/7

All Photos Credit:@lucyrobson

Advertisement
Advertisement