उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए नया साल शानदार तोहफा लेकर आया है. मेरठ के सरधना में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने जा रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश में खेलों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के निर्माण घोषणा की थी. अब यूनिवर्सिटी के बन जाने के बाद प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा.
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही है. यह यूनिवर्सिटी खेल पाठ्यक्रमों में बीए और डिप्लोमा, प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर, एम.फिल और पीएचडी डिग्री प्रदान करेगी. यूनिवर्सिटी लगभग 91 एकड़ के विशाल क्षेत्र में बनाया जाएगा.
यूनिवर्सिटी के बिल्डिंग्स की डिजाइन स्पोर्ट्स थीम्स और टेंपल थीम पर आधारित होंगी. इन भवनों के ऊपर हॉकी, फुटबॉल, शूटिंग आदि खेलों की आकृति रहेगी. इसके प्रवेश द्वार का डिजाइन खास तौर पर मंदिर जैसा रखा गया है. यही नहीं इसके प्रशासनिक भवन लाइब्रेरी और स्टेडियम आदि को भी टेंपल थीम जैसा डिजाइन दिया जाएगा.
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. यूनिवर्सिटी में 540 पुरुष और 540 महिला यानी कुल 1,080 खिलाड़ी एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे. एथलेटिक्स जैसे आउटडोर गेम्स के लिए लगभग 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी
कबड्डी, कुश्ती, खो-खो जैसे स्पोर्ट्स के के लिए 5 हजार की क्षमता वाला हॉल भी बनेगा. इस यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक हॉकी एवं फुटबॉल मैदान होगा. बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट की भी स्थापना होगी. तीरंदाजी के साथ ही निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज भी होगा.
प्रदेश सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए आहार राशि भी 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिमाह कर दी है. इसके अलावा विभिन्न खेलों के लिए 50 इंटरनेशनल लेवल के प्रशिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश जारी किए गए हैं. खेल विभाग में भी 266 पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (twitter)