Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Melinda Messenger: फॉर्मूला-वन रेस के दौरान इस मॉडल का हुआ था यौन उत्पीड़न, खुद सुनाई उस घटना की आपबीती

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • 1/8

मेलिंडा मेसेंजर इंग्लैंड की मशहूर टेलीविजन प्रेजेंटर एवं पूर्व मॉडल हैं. अब 51 साल की मेलिंडा ने एक हैरान करने वाली आपबीती सुनाई है. मेलिंडा के मुताबिक एकबार फॉर्मूला वन ग्रिड गर्ल के रूप में काम करने के दौरान मसाज थेरेपिस्ट ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.
 

  • 2/8

मेलिंडा ने कहा कि वह उस शख्स का सामना करने में असमर्थ थीं. मेलिंडा का मानना है कि यह उनके लिए सैकड़ों अनुभवों में से एक था, जो उन्होंने अपने करियर के दौरान देखा है. 90 के दशक के अंत में केटी प्राइस और एम्मा नोबल के साथ मिलिंडा ग्रिड गर्ल के रूप में काम करती थीं.
 

  • 3/8

मेलिंडा मेसेंजर को अब भी इस बात का खेद है कि उन्होंने इस घटना की किसी को सूचना नहीं दी. मेलिंडा ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि खुद को उन स्थितियों से कैसे दूर रखा जाए जो संभावित रूप से हो सकती हैं.'
 

Advertisement
  • 4/8

एक अन्य वाकये के बारे में बोलते हुए मेलिंडा ने कहा कि जब वह  लगभग 20 साल की उम्र में मॉडलिंग कर रही थी, तो एक फोटोग्राफर ने फोटोशूट के दौरान उनपर अनुचित एवं यौन टिप्पणी की थी. मेलिंडा ने कहा कि वह शूटिंग से बाहर चली गई क्योंकि उन्हें लगा कि उस व्यक्ति का व्यवहार आक्रामक था.
 

  • 5/8

अपने अनुभवों के आधार पर पूर्व पेज थ्री गर्ल ने स्वीकार किया कि वह अब मॉडलिंग करने वाली लड़कियों के बारे में चिंतित हैं. मेलिंडा ने कहा कि इन लड़कियों को किसी भी अनुचित व्यवहार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. मेलिंडा नहीं चाहती कि उनकी 18 वर्षीय बेटी एवी उनकी मॉडलिंग के नक्शेकदम पर चलें.
 

  • 6/8

मेलिंडा बेटे मॉर्गन और  फ्लिन एवं 18 साल की एवी की मां हैं. मेलिंडा का साल 2012 में अपने पति वेन रॉबर्ट्स से अलग हो गईं थीं. वेन से अलग होने के बाद से मेलिंडा ने एक स्की प्रशिक्षक को डेट किया, जिससे वह चैनल 4 के द जंप की शूटिंग के दौरान मिली थी, लेकिन वह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया.
 

Advertisement
  • 7/8

खबरों के मुताबिक मेलिंडा कुछ समय पहले एक क्रिस हार्डिंग के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन किसी कारणवश बात आगे नहीं बढ़ सकीं. मेलिंडा ने स्वीकार किया कि वह फिर से डेटिंग शुरू करना चाहती हैं.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)

Advertisement
Advertisement