लियोनेल मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के लगभग दो हफ्ते बाद सोमवार को एक बार फिर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ ट्रेनिंग शुरू की. अपना मन बदलने के बाद मेसी ने एक बार फिर टीम के साथ नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी है.
33 साल के स्टार फुटबॉलर मेसी ने ट्रेनिंग के दौरान अन्य खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी. मेसी का दूसरा कोरोना वायरस परीक्षण होना बाकी है. इसके बाद ही वह टीम से जुड़ पाएंगे.
मेसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह बार्सिलोना के साथ खुश नहीं हैं, लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने की जगह वह क्लब के साथ जुड़े रहने को तरजीह देंगे. मेसी बिना कोई पैसा दिए क्लब छोड़ना चाहते थे.
...लेकिन क्लब ने कहा कि वह जिस नियम का सहारा लेकर क्लब छोड़ना चाहते हैं उसकी मियाद पहले ही खत्म हो चुकी है इसलिए उन्हें कम से कम जून 2021 में अपना अनुबंध खत्म होने तक टीम के साथ जुड़े रहना होगा.
लियोनेल मेसी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पिछले शुक्रवार को घोषणा की थी कि आगामी सत्र में वह बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे. मेसी ने एक इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ किसी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ेंगे.