Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

तो बार्सिलोना में खुश नहीं हैं स्टार फुटबॉलर मेसी? बाहर का रास्ता देख रहे हैं

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • 1/6

पिछले हफ्ते चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद लियोनेल मेसी ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. मेसी की चुप्पी से आशंकाओं के बादल घने होते जा रहे हैं. 

  • 2/6

चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोनो को 8-2 से रौंदा था. अब मेसी की चुप्पी से इस मशहूर फुटबॉल क्लब के साथ उनके बने रहने को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं.

  • 3/6

33 साल के मेसी ने इस सत्र में पूर्व में अपना असंतोष जताया था और लिस्बन में शर्मनाक हार के बाद स्थितियां और बिगड़ गई हैं. मेसी पिछले लगभग दो दशक से कैटलन स्थित इस क्लब से जुड़े हुए हैं. उनका बार्सिलोना के साथ अनुबंध 2020-21 सत्र के आखिर तक है.

Advertisement
  • 4/6

मेसी के भविष्य को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं और बायर्न के खिलाफ खराब प्रदर्शन से इनको बल मिला है. यह आशंकाएं तब और गहरा गई जब कैटलन रेडियो स्टेशन आरएसी1 ने गुरुवार को उनके बारे कुछ कहा. 

  • 5/6

कैटलन रेडियो स्टेशन आरएसी1 ने दावा किया कि अर्जेंटीना के इस दिग्गज ने बार्सिलोना के नए कोच रोनाल्ड कोमैन से मिलकर कहा कि वह अभी खुद को क्लब में ‘अंदर की बजाय बाहर’ ज्यादा देख रहे हैं.

  • 6/6

रिपोर्टों के अनुसार मेसी ने कोमैन से कहा कि क्लब के साथ उनके भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और वह बार्सिलोना की वर्तमान परिस्थितियों से खुश नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement