Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा से सेक्स लाइफ पर किया सवाल, सोशल मीडिया पर बवाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • 1/10

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब अजीबोगरीब सवालों से तंग आ गए हैं. भारत लौटते ही मानो नीरज चोपड़ा पर सवालों की बारिश हो गई है. हैरानी की बात ये है कि नीरज से पूछे जाने वाले सवाल स्पोर्ट्स या ट्रेनिंग से नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हैं. ऐसे सवाल पूछने वाले अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर भी आने लगे हैं.

Photo: PTI

  • 2/10

हाल ही में रेडियो द्वारा लिया गया नीरज चोपड़ा के इंटरव्यू का एक क्लिप काफी वायरल हुआ था. इस इंटरव्यू के वीडियो में नीरज काफी अनकम्फर्टेबल नजर आ रहे थे. अब एक नए इंटरव्यू में नीरज से फिर ऐसा सवाल किया गया जिसका जवाब गोल्डन बॉय से नहीं बन पाया और वो शर्म से पानी-पानी हो गए.

  • 3/10

दरअसल नीरज से पूछा गया कि वह अपनी ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ के बीच कैसे बैलेंस बनाते हैं. यह सवाल जाने-माने डिजाइनर राजीव सेठी ने किया था. नीरज की खूबसूरती में कसीदे पढ़ते हुए सेठी ने पूछा, 'देश के करोड़ों लोग ये जानना चाहते हैं, इसलिए मैं भी आपसे पूछना चाहता हूं. आप अपनी एथलेटिक ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ को कैसे बैलेंस करते हैं?'

Advertisement
  • 4/10

सेठी ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं ये बड़ा बेतुका सा सवाल है, लेकिन इसके पीछे एक बेहद गंभीर सवाल भी छिपा हुआ है.' यह सवाल सुनते ही नीरज बिल्कुल असहज हो गए. उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं बना और वह सॉरी सर...सॉरी सर करते रह गए.

  • 5/10

नीरज ने आगे कहा, 'मैंने सॉरी बोल दिया है...अब आप इससे समझ ही सकते हैं.' हालांकि इसके बाद भी सेठी रुके नहीं और उन्होंने फिर नीरज से फिर वही सवाल दोहराया. इस पर इंटरव्यू मॉडरेटर ने कहा कि नीरज इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं. फिर सेठी ने कहा कि मैं जानता था नीरज इसका जवाब नहीं देंगे. इसके बाद नीरज बोले- 'प्लीज सर! आपके सवाल से मेरा मन भर आया है.'

 

  • 6/10

हालांकि गोल्डन बॉय से यह सवाल पूछना सेठी को भारी पड़ गया. अपने चहेते एथलीट से अजीबोगरीब सवाल पूछने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा. इस पर एक यूजर ने लिखा, 'राजीव सेठी करण जौहर की तरह नीरज से उनकी सेक्स लाइफ पर सवाल पूछ रहे थे, लेकिन नीरज ने हार्दिक पांड्या की तरह उनके सवाल का जवाब ना देकर निराश कर दिया.'

Advertisement
  • 7/10

कई यूजर्स ने तो सेठी के साथ-साथ उस मीडिया हाउस को भी खरी-खोटी सुनाई जिसके प्लेटफॉर्म पर सेठी ने ऐसा सवाल किया था. यूजर्स ने कहा कि अगर किसी लड़की के साथ ऐसा हुआ होता तो इसे यौन शोषण कहा जाता है!

  • 8/10

एक यूजर ने इस पर फिरकी लेते हुए लिखा, 'एक खास किस्म के बूढ़ जो सेक्स की बातें किसी एकेडमिक एक्सरसाइज की तरह करते हैं, बहुत कॉमन हो गया है. सच कहूं तो इसने मुझे मेरे सोशलॉजी प्रोफेसर की याद दिला दी जिसे मीटू कैंपेन के चलते बाहर कर दिया गया था.'

  • 9/10

ध्यान हो कि पिछले महीने जब नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक से इतिहास रचकर भारत लौटे थे तब एक रेडियो चैनल पर उनका एक इंटरव्यू भी खूब सुर्खियों में रहा था. इस इंटरव्यू के एक वीडियो क्लिप में नीरज के सामने रेडियो चैनल की जॉकी समेत कुछ लड़कियां डांस करते नजर आ रही थीं.

Advertisement
  • 10/10

डांस के बाद लड़कियां नीरज को जादू की झप्पी देने की बात कहती हैं. वीडियो कैमरे पर नीरज यहां भी काफी असहज नजर आए थे. जादू की झप्पी के सवाल पर नीरज कहते हैं, 'थैंक्यू जी...ऐसे दूर से ही नमस्ते.'

 

Advertisement
Advertisement