Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Pro Kabaddi League 2022: प्रदीप नरवाल से लेकर नवीन कुमार तक... पांच कबड्डी प्लेयर्स जो इस सीजन में मचा सकते हैं धमाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/8

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सत्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रो कबड्डी लीग के सीजन-9 में कुल 12 टीमें शिरकत कर रही हैं. इसमें बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटन्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन शामिल हैं. अबकी बार लीग चरण के मैच बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं.

  • 2/8

प्रो कबड्डी लीग के पिछले आठ सीजन काफी दिलचस्प हुए थे और इस बार भी काफी रोमांचक मुकाबले होने की पूरी संभावना है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कई मशहूर कबड्डी खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते आए हैं. आइए जानते हैं उन 5 प्लेयर्स के बारे में जो इस सीजन शानदार खेल दिखा सकते हैं.

  • 3/8

प्रदीप नरवाल: प्रो कबड्डी के सुपरस्टार खिलाड़ियों में प्रदीप नरवाल का शुमार होता है. परदीप नरवाल इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रेडिंग प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं. पटना पाइरेट्स को अपने दम पर तीन बार चैम्पियन बनाने वाले प्रदीप मौजूदा सीजन में यूपी योद्धा का हिस्सा है. पिछले सीजन में स्टार रेडर प्रदीप कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
  • 4/8

मनिंदर सिंह: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में मनिंदर सिंह एक हजार रेडिंग प्वाइंट्स बनाने वाले महज दूसरे रेडर हैं. मनिंदर से पहले केवल प्रदीप नरवाल ही यह उपलब्धि हासिल कर सके थे. मनिंदर सिंह मौजूदा सीजन में भी बंगाल वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और टीम को उनसे काफी अच्छे प्रदर्शन की आस है. 2019 के सीजन में मनिंदर ने अपने दम पर बंगाल को चैम्पियन बनाया था.

  • 5/8

नवीन कुमार: दबंग दिल्ली केसी ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीता था. टीम के इस विजयी प्रदर्शन में रेडर नवीन कुमार की अहम भूमिका रही थी. पूरे सीजन नवीन ने शानदार प्रदर्शन किया था और कुल 207 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. अबकी बार भी दिल्ली की टीम नवीन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

  • 6/8

संदीप कुमार धुल: डिफेंडर संदीप धुल प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. धुल ने पिछले सीजन कुल 19 मैचों में 53 टैकल किए थे. अबकी बार भी जयपुर की टीम उम्मीद कर रही होगी कि संदीप मैट पर विरोधी रेडर्स को धूल चटाएंगे. वैसे भी पहले सीजन में खिताबी जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

Advertisement
  • 7/8

असलम इनामदार: प्रो कबड्डी के उभरते सितारों में असलम इनामदार का नाम शामिल है. असलम ने पिछले सीजन पुनेरी पलटन के लिए ऑलराउंड खेल दिखाया था. 23 मैचों में असलम इनामदार ने कुल 169 रेड प्वाइंट्स हासिल करने के अलावा 20 टैकल भी किए थे. अबकी बार भी असलम पुणेरी पलटन टीम का हिस्सा हैं.

 

  • 8/8

पीकेएल के मौजूदा सीजन में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की इजाजत मिली है. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी.

सभी फोटो क्रेडिट: (Pro Kabaddi League)

Advertisement
Advertisement