WWE के सुपरस्टार Rey Mysterio की फैन फॉलोइंग अभी भी बरकरार है. Rey Mysterio ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. Rey के मुताबिक, उनकी बेटी Aalyah Mysterio ने WWE के रिंग में उतरने की दिलचस्पी दिखाई है.
Rey Mysterio की गिनती WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में होती है. एक इंटरव्यू में Rey Mysterio ने बताया था कि उनकी बेटी ने उनसे पूछा था कि अगर वह रिंग में उतरती है, तो आपका क्या रिएक्शन रहेगा.
बता दें कि Aalyah Mysterio इससे पहले भी कई बार WWE में दिख चुकी हैं. हालांकि, वह रिंग में नहीं उतरी हैं लेकिन अपने पिता की कई फाइट में वह शामिल रहीं, इसके अलावा उनकी कई WWE स्टार्स से दोस्ती भी चर्चा में रह चुकी है.
Aalyah Mysterio ने साल 2020 में WWE की स्क्रीन पर झलक दिखाई थी, उस वक्त Rey Mysterio और Seth Rollins की लड़ाई हुई थी. इतना ही नहीं Aalyah Mysterio ऑनस्क्रीन Murphy को KISS भी किया था.
Rey Mysterio अभी भी WWE में एक्टिव हैं, साथ ही उनके बेटे Dominik Mysterio भी इस वक्त WWE के स्टार हैं. हाल ही में बाप-बेटे की इस जोड़ी ने एक साथ रिंग में कदम रखा था.
Aalyah Mysterio लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. Aalyah Mysterio के तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.