Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Scott Hall Death: स्कॉट हॉल ने रिंग में जमाई अपनी धाक, लेकिन निजी जिंदगी में रही उथल-पुथल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • 1/8

WWE लीजेंड स्कॉट हॉल का मंगलवार को  63 साल की उम्र में निधन हो गया. स्कॉट हॉल को तीन हार्ट अटैक आए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.स्कॉट हॉल की गिनती WWE के बड़े सुपरस्टार्स में की जाती थी और उन्होंने दो बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम किया था. 

  • 2/8

साल 1958 में अमेरिका में जन्मे स्कॉट हॉल 1991 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग में शामिल हुए थे. साल 1992 में स्कॉट हॉल को WWE ने साइन किया, जिसके बाद वह रेजर रैमन( Razor Ramon) के नाम से रिंग में जाने गए. WWE में स्कॉट हॉल चार बार इंटरकोन्टिनेंटल चैम्पियन रहे थे.

  • 3/8

साल 1994 के रेसलमेनिया में स्कॉट हॉल और शॉन माइकल्स के बीच यादगार मुकाबला हुआ था. यह WWE के इतिहास में सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक है और जबकि यह तकनीकी रूप से पहला लैडर मैच नहीं था. स्कॉट हॉल इस मुकाबले में विजेता रहे थे. इस फाइट ने WWE के व्यवसाय में क्रांति लाने में मदद की.

Advertisement
  • 4/8

साल 1995 के समरस्लैम में स्कॉट हॉल और शॉन माइकल्स के बीच भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में भी स्कॉट हॉल का पलड़ा भारी रहा था. मुकाबले के दौरान शॉन माइकल्स अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. उस साल स्कॉट हॉल ने केविन नैश, ब्रेट हार्ट समेत दूसरे सुपर स्टार्स के साथ भी मुकाबले खेले थे. 

  • 5/8

स्कॉट हॉल ने केविन नैश और हल्क होगन के साथ मिलकर एक शानदार तिकड़ी बनाई थी. वैसे, WWE में हॉल का शुरुआती सफर केवल चार सालों के लिए ही रहा क्योंकि इसके बाद उन्होंने WCW (वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग) ज्वाइन कर लिया था. WCW में जाना भी उनके लिए शानदार रहा था.

  • 6/8

कहा जाता है कि 1980 के दशक में स्कॉट हॉल ने एक संघर्ष के दौरान गलती से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस वाकये को लेकर उन्हें जिंदगी भर पछतावा रहा. इस घटना के बाद उन्हें शराब एवं ड्रग्स की लत भी लग गई थी. 1990 में स्कॉट हॉल ने डाना ली बर्गियो से शादी की. फिर 1991 में बेटे कोडी टेलर और 1995 में बेटी कैसिडी ली का जन्म हुआ था.
 

Advertisement
  • 7/8

1998 में डाना ली बर्गियो ने ड्रग संबंधित मुद्दों के कारण उन्हें तलाक दे दिया. 1999 में उन्होंने डाना से दोबारा शादी की, लेकिन 2001 में दोनों ने फिर से तलाक ले लिया. 2006 में स्कॉट हॉल ने जेसिका हार्ट से शादी की. यह शादी 2007 में तलाक के साथ ही टूट गई.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/twitter)

Advertisement
Advertisement