Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony: शरत कमल और निकहत जरीन होंगे क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक, जानें कब-कहां देख पाएंगे

aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/8

Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (8 अगस्त) आखिरी दिन है. आज ही इन खेलों का समापन हो जाएगा और क्लोजिंग सेरेमनी भी कराई जाएगी. इस क्लोजिंग सेरेमनी में एक बार फिर सभी देशों के नए ध्वजवाहक होंगे.

  • 2/8

क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से टेबल टेनिस स्टार शरत कमल और महिला बॉक्सर निकहत जरीन होंगी. इस बार ओपनिंग सेरेमनी में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक रहे थे. भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने कहा, 'निकहत जरीन और शरत कमल क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे.'

  • 3/8

बता दें कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता है. निकहत ने 48-50 किलो फ्लाइवेट के फाइनल में नॉर्दन आयरलैंड की कार्ली एमसी नाउल को 5-0 से हराया था. भारतीय टीम का यह बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड मेडल रहा था. 

Advertisement
  • 4/8

वहीं, 40 साल के शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किए. उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक, जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया. उन्हें अभी पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है.

  • 5/8

भारत ने 10वें दिन यानी रविवार को कुल 15 मेडल हासिल किए थे. 11वें दिन भारत ने गोल्ड से खाता खोला है. इसके साथ भारत अब मेडल टैली में चौथे स्थान पर आ गया है. भारत के नाम 19 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं. मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है.

  • 6/8

वहीं मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे एवं कनाडा 22 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड भारत के बाद एक स्थान नीचे पांचवें नंबर पर खिसक गया है.

Advertisement
  • 7/8

फैन्स इस बार कॉमनवेल्थ की क्लोजिंग सेरेमनी टीवी पर सोनी सिक्स, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3 और सोनी टेन  4 पर देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी. यह सेरेमनी बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे से शुरू होगी.

  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement