Football: फुटबॉल में फैन्स ही नहीं खिलाड़ी भी काफी जोश में होते हैं. चाहे पुरुष हों या महिला फुटबॉलर, उनका जोश हमेशा हाई होता है. इसी तरह का जोश यूरोपियन चैम्पियनशिप में देखने को मिला, जब इंग्लिश महिला फुटबॉलर ने जश्न में अपनी टी-शर्ट निकालकर लहरा दी.
दरअसल, यह मैच लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेला गया था. इसमें इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म होने जा रहा था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में इंग्लिश प्लेयर क्लो कैली ने गोल दागकर मैच ही पलट दिया.
इंग्लैंड ने यह मैच 2-1 से जीत लिया और मैच जीतने के बाद 24 साल की क्लो कैली ने अपनी टी-शर्ट निकाली और स्टेडियम में दौड़ते हुए लहरा दी. इस दौरान स्टेडियम में 87 हजार दर्शक मौजूद थे, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड भी है.
यह महिला फुटबॉल में जश्न मनाने का अपने तरह का एक अलग ही वाकया है. कैली के बाद इस जश्न ने 23 साल पहले के उस वाकये की यादें ताजा कर दी हैं, जब 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद अमेरिकी फुटबॉलर ब्रेंडी चेस्टेन भी इसी तरह का जश्न मनाया था.
1999 महिला फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रेंडी चेस्टेन ने पेनल्टी से मिली जीत के बाद खुशी मनाते हुए अपनी टी-शर्ट निकालकर जश्न मनाया था. तब फाइनल ड्रॉ होने पर पेनल्टी में अमेरिका ने 5-4 से जीत दर्ज की थी.
कैली के इस तरह के जश्न को महिला सशक्तीकरण के तौर पर देखा जा रहा है. उनका इस तरह का जश्न मनाने का वीडियो देखने के बाद ब्रेंडी चेस्टेन ने ट्वीट किया कि अब कैली को उम्र भर इस तरह के जश्न का फायदा मिलेगा.
बता दें कि जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड का मैच हाफ टाइम तक बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. इसके बाद 62वें मिनट पर इंग्लैंड के लिए एला स्टोन ने गोल दागा. फिर 79वें मिनट में लिना मागुल ने जर्मनी के लिए गोल किया. फिर एक्स्ट्रा टाइम में क्लो कैली ने 110वें मिनट में गोल दागकर मैच जीत लिया.
All Photo Credit: Getty.