खेल के मैदान के कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं, जिन्होंने ग्राउंड के बाहर भी फैंस को अपना दीवाना बना रखा है. इन प्लेयर्स ने खेल के अलावा भी पैसे कमाने और ज्यादा से ज्यादा फैंस बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया है. ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म OnlyFans है, जो मौजूदा और रिटायर्ड खिलाड़ियों के एक्स्ट्रा पैसा कमाने का मौका देता है.
इस वेबसाइट पर युवा फैंस की तादाद ज्यादा है, ऐसे में कई स्टार्स अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करते हैं. इसी के चलते सेलेब्रिटी ज्यादा से ज्यादा फैंस बनाकर पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 8 खेल के दिग्गजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यह प्लेटफॉर्म ज्वॉइन किया और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
पूर्व फुटबॉल स्टार Madelene Wright ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म OnlyFans star ज्वॉइन किया. वे अपनी सेक्सी फोटोज पोस्ट करती हैं. राइट इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब Charlton Athletic के लिए खेल चुकी हैं. Madelene Wright सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर भी Madelene Wright के फैंस की संख्या कम नहीं है. यहां उन्हें फॉलो करने वाले फैंस की संख्या 262 हजार है.
इंग्लैंड के पूर्व बॉक्सर Tony Bellew ने इसी साल मार्च में ही ओनलीफैन प्लेटफार्म को ज्वॉइन किया है. उनके इस फैसले से बॉक्सिंग कम्युनिटी भी चौंक गई थी, लेकिन अब सबकुछ ठीक ही है. उन्होंने ट्विट कर बताया था कि ओनलीफैन ने उन्हें ऑफर दिया है, जो स्वीकार कर लिया गया. टॉनी के अनदेखे फिटनेस और ट्रेनिंग वाले फोटोज यहां देखने को मिलते हैं.
अमेरिका की प्रोफेशनल गोल्फर Paige Spiranac ने भी इस प्लेटफार्म पर धूम मचा रखी है. 28 साल की Paige Spiranac ने दिसंबर में ही इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स की संख्या पार कर ली है. इस अमेरिकी गोल्फर ने अप्रैल 2021 में ही OnlyFans platform तो ज्वॉइन किया था.
अमेरिका की इस मार्शल आर्ट्स प्लेयर Pearl Gonzalez भी अपने सेक्सी लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 35 साल की Pearl Gonzalez की Pearls Paradise नाम की साइट थी, जिसे बंद कर ओनलीफैन को ज्वॉइन किया. उनका यह पेज फैंस से हर महीने 9.99 डॉलर चार्ज करता है.
अमेरिका की मार्शल आर्टिस्ट Paige VanZant ने भी इसी साल (2021) Pearl Gonzalez की तरह ही अपनी भी एक वेबसाइट बनाई थी. चौंकाने वाली बात यह थी कि इस वेबसाइट पर कुछ लोगों ने न्यूड फोटोज की मांग करते हुए पैसे भी भेजना शुरू कर दिया था. PaigeFanZant.com वेबसाइट भी हर महीने 9.99 डॉलर चार्ज करती है.
लंदन में जन्मीं प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर Liz Cambage ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था. उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था. हाल ही में 30 साल की उम्र पार करते ही उन्होंने OnlyFans ज्वॉइन किया. किसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें फटकार लगा दी थी, इस कारण उन्होंने यह प्लेटफार्म चुना. इसमें उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया.
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व रेसिंग ड्राइवर Renee Gracie एडल्ट फिल्म में काम करने के लिए जानी जाती हैं. 25 साल की Renee Gracie ने हाल ही में ओनलीफैन प्लेटफार्म को चुना था. यहां से उन्होंने पैसे कमाकर खुद के लिए मर्शडीज सुपरकार खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 19 करोड़ रुपए थी.
अमेरिका की जिम्नास्ट Erica Fontaine के ओनलीफैन पेज पर करीब 40 हजार से ज्यादा फैंस हैं. यदि इंस्टाग्राम की बात करें तो इस पर उनको 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 23 साल की Erica Fontaine अब भी जिम्नास्ट हैं. टिकटॉक पर भी उनका जलवा है. यहां Erica Fontaine के एक लाख से ज्यादा फैंस हैं.