Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

The Undertaker: 7 जीवनदान, केन का भाई... जानें The Undertaker से जुड़े 5 मिथ की सच्चाई!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • 1/9

WWE की दुनिया के लीजेंड ‘द अंडरटेकर’ (The Undertaker) ने दो साल नवंबर 2020 को ही रिटायरमेंट ले लिया था. तब उन्हें हॉल ऑफ फेम (Hall Of Fame) सम्मान देने का ऐलान किया गया था. अब 2 अप्रैल को ही अंडरटेकर को यह सम्मान दिया गया.

  • 2/9

सम्मान समारोह के दौरान अंडरटेकर ने एक स्पीच दी, जो काफी वायरल हुई है इस दौरान वह भावुक भी हो गए. हाल ही में Wrestlemania 38 की शुरुआत हुई है. इसी इवेंट में अंडरटेकर को 2022 के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

  • 3/9

अंडरटेकर के जीवन और रेसलिंग से जुड़े कई ऐसे मिथ हैं, जिनकी सच्चाई ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है. बचपन में हमें बताया गया था कि अंडरटेकर की '7 जिंदगियां हैं'. केन उनके भाई हैं. सबसे बड़ी बात यह थी कि 1994 में मरने के बाद अंडरटेकर दोबारा जीवित हो गए थे. आइए जानते हैं यह सच्चाई है या मिथ...

Advertisement
  • 4/9

अंडरटेकर की 7 जिंदगियां

हाँ, ऐसा एक बार देखा गया था कि रिंग में एक साथ सभी 7 अंडरटेकर उतर आए थे. फैन्स यह देखकर हैरान रह गए थे कि इतने सारे अंडरटेकर एक साथ कैसे? यदि इनमें से किसी एक ने भी हमें ढूंढ लिया और मार दिया तो क्या होगा.

  • 5/9

केन-अंडरटेकर भाई-भाई

WWE में दिखाया गया था कि केन और अंडरटेकर सगे भाई हैं. जबकि वे दोनों सौतेले भाई थे. कई बार एक ही समय पर उनके बीच प्रतिद्वंद्विता और भाईचारा भी देखा गया था. जब कोई सगे भाई फाइट देखते थे, तो दोनों की तरफ देखा करते थे. हमने भी ऐसा किया है.

  • 6/9

मरकर जिंदा हुए अंडरटेकर

यह सबसे ज्यादा फेमस बात रही है. लोग मानते थे कि अंडरटेकर की मौत किसी हादसे में हुई थी या फिर उन्होंने खुद को दफना लिया था. अचानक यह अफवाह हर तरफ फैल गई थी कि वह अपनी कब्र में से खुद निकल आए थे.

Advertisement
  • 7/9

दो अंडरटेकर वाली बात

यह भी अंडरटेकर की सबसे ज्यादा फेमस बात रही है. हालांकि यह सच है कि दो अंडरटेकर थे. एक नकली था, जिसे WWE द्वारा बनाया गया था, लेकिन जिस अंडरटेकर को हम जानते हैं और जिसे हमने बचपन से देखा है वह सिर्फ मार्क विलियम कैलावे हैं.

  • 8/9

अंडरटेकर को नहीं मारा जा सकता

इस तरह की भी काफी अफवाहें फैलाई गई हैं कि अंडरटेकर को कभी मारा नहीं जा सकता है. आप उसे कैसे मार सकते हो? वह खुद ही मरकर जिंदा हुआ है और यदि तुम अंडरटेकर के पास जाओगे तो वह तुम्हें ही कब्र में डाल देगा, इसलिए आपको पास कोई चांस नहीं है कि आप अंडरटेकर को मार सको.

  • 9/9

हम आपको बता दें कि अंडरटेकर के बारे में फैलाई गईं इस तरह की सभी बातें सिर्फ मिथ ही रही हैं. जब हमें यह बता चला था कि बचपन से देखते आ रहे अपने हीरो अंडरटेकर के बारे में यह बातें मिथ हैं, तो बहुत बड़ा झटका सा लगा था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement