Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Triple H WWE: Triple H का क्या है असली नाम, कितनी है कमाई? जानें WWE के बॉस की ये बातें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • 1/8

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) को उसका नया बॉस मिल गया है. मशहूर रेसलर Triple H अब इस रेसलिंग इवेंट के नए बॉस बने हैं. हाल ही में WWE के चेयरमैन और सीईओ विंस मैकमोहन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. ऐसे में अब ट्रिपल एच को अभी WWE का क्रिएटिव हेड बनाया गया है. 

  • 2/8

Triple-H की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है, 90’s किड्स के बीच भी वह काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में अब जब ट्रिपल-एच फिर सुर्खियों में हैं, इस बीच हम आपको उनसे जुड़े कुछ बातें बताते हैं जो शायद अभी तक आपको नहीं पता होंगी. 

  • 3/8

52 साल के ट्रिपल एच का असली नाम Paul Michael Levesque है, वह अमेरिका के नाशुआ के रहने वाले हैं. ट्रिपल एच अभी रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अभी WWE के मैनेजमेंट के अलावा एक्टिंग और टैलेंट हंटिंग का काम देखते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

ट्रिपल एच ने 1990 से रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और उसके बाद फिर 1993 में जाकर अपना डेब्यू किया. सबसे पहले ट्रिपल एच ने अपना नाम Terra Ryzing रखा और इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन (IWF) से करियर शुरू किया. 

  • 5/8

1995 में ट्रिपल एच WWF के साथ जुड़े और अपना नाम भी बदल लिया. पॉल का स्टेज नाम यहां पर Hunter Hearst Helmsley हुआ, जिसके बाद उसे Triple-H कर दिया गया. 1999 में उन्होंने अपनी पहली चैम्पियनशिप जीती और उसके बाद वह WWE के बड़े स्टार बन गए.  

  • 6/8

ट्रिपल-एच ने WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमोहन की बेटी स्टेफनी मैकमोहन के साथ 2003 में शादी की. उसके कुछ साल बाद तक ट्रिपल-एच रिंग में उतरे और फिर पूरी तरह से मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल ली. ट्रिपल-एच और स्टेफनी के तीन बच्चे हैं.

Advertisement
  • 7/8

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में ट्रिपल-एच की सालाना सैलरी 3.6 मिलियन डॉलर थी. इसमें से 1 मिलियन डॉलर की सैलरी सिर्फ रेसलिंग के लिए मिलती थी, बल्कि बाकी सैलरी मैनेजमेंट के काम के लिए मिलती थी. साल 2022 के शुरुआत में ट्रिपल एच की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 

  • 8/8

All Photos: WWE/Instagram

Advertisement
Advertisement