Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

UFC Ring Girl, Arianny Celeste: Boxing की ये रिंग गर्ल है अरबपति, Playboy के लिए करवा चुकी फोटोशूट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • 1/7

UFC बॉक्सिंग की स्टार रिंग गर्ल Arianny Celeste अपने लुक से ऑनलाइन वेबसाइट्स और सोशल मीडिया साइट्स पर धमाल मचा रही हैं. उन्होंने बतौर रिंग गर्ल और ऑनलाइन वेबसाइट्स से करोड़ों रुपए कमाए हैं.

  • 2/7

Arianny Celeste एक अरबपति रिंग गर्ल हैं. प्लेबॉय और ओनलीफैन पर उन्होंने अकाउंट बनाया है, जिस पर उनके करोड़ों फैन हैं. अकेले इन दोनों वेबसाइट्स से ही Arianny Celeste ने करोड़ों रुपए कमाए हैं.

  • 3/7

Arianny Celeste साल 2006 से Dana White के लिए प्रमोशन का काम कर रही हैं. Dana White अमेरिका के बिजनेसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ऑर्गनाइजेशन UFC के प्रेसिडेंट हैं.

Advertisement
  • 4/7

36 साल की Arianny Celeste रिंग गर्ल के साथ एक सफल मॉडल भी हैं. उन्होंने वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में 6 बार रिंगकार्ड गर्ल ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता है.

  • 5/7

Arianny Celeste ने ओनलीफैन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया है. यहां उनके पेज को अब तक 284,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वे अपने फैंस के लिए इस अकाउंट पर लगातार एक्टिव रहती हैं और पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

  • 6/7

प्लेबॉय मैगजीन के लिए भी Arianny Celeste फोटोशूट कराती हैं. इस मैगजीन के 2010 एडिशन में Arianny Celeste के कुछ न्यूड फोटोज छापे गए थे. हालांकि, अब इस रिंग गर्ल ने इस तरह के फोटो खिंचवाने से मना कर दिया है.

Advertisement
  • 7/7

एक इंटरव्यू में Arianny Celeste ने कहा था कि आप मुझे बेकार कह सकते हैं, लेकिन मेरे जैसे लोग, जो काफी मेहनत करते हैं, उन पर काफी जिम्मेदारियां होती हैं. आप मुझे पसंद भले न करें, लेकिन आपको मेरा सम्मान तो करना ही होगा.

Advertisement
Advertisement