Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के युद्ध से खेल जगत में भूचाल, चैम्पियंस लीग से लेकर फॉर्म्यूला-वन में बदलाव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • 1/8

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गुरुवार 24 फरवरी को युद्ध का ऐलान कर दिया. लगातार तीसरे दिन दोनो देशों के बीच सैन्य संघर्ष जारी है. सैन्स कार्यवाही के बाद रूस की तरफ से यूक्रेन में हो रहे लगातार हमलों के बाद कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स को कैंसल कर दिया गया है वहीं कुछ को लेकर अभी भी खेल संगठन अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. 

  • 2/8

28 मई को प्रस्तावित UEFA Champions League के फाइनल की मेजबानी रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में होनी थी लेकिन रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद फाइनल की मेजबानी छीन ली गई. 

  • 3/8

सेंट पीटर्सबर्ग के बाद अब UEFA Champions League का फाइनल पेरिस के स्टाड डे फ्रांस में खेला जाएगा. रूस के आक्रमण के बाद UEFA ने सबसे पहले कदम उठाते हुए चैम्पियन्स लीग फाइनल के मेजबानी रूस से छीनी. 

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद फॉर्मूला वन ने भी कठोर कदम उठाते हुए Russian Grand Prix को भी कैंसल कर दिया. यह रेस 25 सितंबर को प्रस्तावित थी लेकिन UEFA की तरह फॉर्मुला वन ने भी रूस में होने वाली अपनी प्रतियोगिता कैंसल कर दी है. 
 

  • 5/8

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी सभी साथी फेडरेशन से मांग की है कि रूस में होस्ट होने वाले सभी कंपटीशन को रद्द कर दिया जाए. इसके साथ ही IOC ने इस युद्ध की भी निंदा की है. IOC ने अपने किसी भी कंपटीशन में रूस और बेलारूस के झंडों को भी न लगाने का आदेश दिया है. 

  • 6/8

रूस को अगस्त में वर्ल्ड वॉलीबॉल चैम्पियनशिप होस्ट करनी है. यह टूर्नामेंट 26 अगस्त से 11 सितंबर के बीच रूस में ही खेला जाना है. FIVB  की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह टूर्नामेंट पहले की तरह प्लान के साथ खेला जाएगा और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. 
 

Advertisement
  • 7/8

दिसंबर में रूस को विश्व स्वीमिंग चैंपियनशिप को होस्ट करना है जिसे लेकर मांग उठ रही है कि FINA को रूस से तत्काल प्रभाव में इस चैम्पियनशिप से मेजबानी वापस ले लेनी चाहिए. यह टूर्नामेंट 17 से 22 दिसंबर तक खेला जाना है. 

  • 8/8

खेल जगत के कई दिग्गजों ने खुले तौर पर रूस के आक्रमण का विरोध किया है. इसमें खुद रूस के ही दो टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुब्लेव और डैनिल मेदवेदेव शामिल हैं. इनके अलावा कई और संगठनों ने भी रूस के इस कदम की आलोचन की है. 

 

All pictures credit: Getty/Twitter

Advertisement
Advertisement