Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

World’s most beautiful footballer: दुनिया की 'सबसे खूबसूरत फुटबॉलर' ने एक बयान से मचा दी सनसनी!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/8

दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर के नाम से मशहूर 22 साल की Ana Maria Markovic ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. एना का कहना है कि वह भविष्य की तैयारी को देखते हुए इंग्लैंड शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं. एना का ये बयान उनके फैन्स के लिए सनसनी बनकर आया है.

  • 2/8

क्रोएशिया की मेन स्ट्राइक Ana Maria Markovic का कहना है कि वह अपने गेम के लिए इंग्लैंड शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं. अभी एना अपने देश के लिए खेलने के अलावा स्विट्जरलैंड के क्लब ग्रासहोपर्स के लिए भी खेलती हैं. 

  • 3/8

हालांकि, एना ने यह भी कहा है कि ग्रासहोपर्स जैसे क्लब ने उनका काफी साथ दिया है और वह आगे के कुछ वक्त तक इस ग्रुप के साथ ही रहना चाहती हैं. ऐसे में अगले एक-दो साल तक वह इंग्लैंड शिफ्ट होने की नहीं सोच रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

Ana Maria Markovic ने साथ ही एक सनसनीखेज खुलासा भी किया है कि सोशल मीडिया पर फीमेल प्लेयर्स को ज्यादा कठिनाई झेलनी पड़ती है, बजाय किसी पुरुष प्लेयर को ऐसा झेलना पड़े. 

  • 5/8

Ana Maria Markovic ने कहा कि अगर मैं कोई बिकिनी फोटो डालूं और कोई मेल खिलाड़ी अपनी शॉर्ट्स में फोटो डाले, तो बिकिनी वाली फोटो पर भद्दे कमेंट्स आना शुरू हो जाएंगे. हमें लगता है कि पुरुषों को अब हमारे हक में आवाज़ उठानी चाहिए.

  • 6/8

आपको बता दें कि Ana Maria Markovic को दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर का तमगा मिला हुआ है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या दस लाख से अधिक है. हालांकि, वह इस तरह के किसी तमगे को नकारती हैं.

Advertisement
  • 7/8

Ana Maria Markovic का कहना है कि अगर किसी आर्टिकल में उन्हें खूबसूरत कहा जाता है, तो बढ़िया लगता है. लेकिन किसी आर्टिकल में अगर उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी प्लेयर कहा जाता है, तब उन्हें काफी अजीब लगता है. 

  • 8/8

All Photos: Ana Maria Marković Instagram

Advertisement
Advertisement