Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Latest Fight: महिला सुपरस्टार पर हुआ कुर्सी से अटैक, देखें फिर क्या हुआ? Video

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • 1/7

WWE स्मैकडाउन का ताजा एपिसोड सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन सुपरस्टार और मॉडल Chelsea Green के लिए ये यादगार नहीं रहा. Chelsea Green और उनके मंगेतर Matt Cardona जब रिंग में पहुंचे, तब उनपर अटैक किया गया.  Chelsea Green जब बचाव में आईं तब उनपर कुर्सी से हमला कर दिया गया. 
 

  • 2/7

दरअसल, Matt Cardona रिंग में एक कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर रहे थे. उसी वक्त W. Morrissey ने Matt पर अटैक किया, उनपर कुर्सी-टेबल बरसाए गए. इसी बीच जब Matt Cardona ने पलटवार करना चाहा, तब वह सीधा Chelsea Green के सिर पर जाकर लगी. 

  • 3/7

Chelsea Green पर जब कुर्सी से अटैक हुआ तब वह रिंग में ही गिर गईं. W. Morrissey तो तुरंत वहां से निकल गए और मैट वहां पर चेल्सी के लिए मदद मांगते हुए नज़र आए. 

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि Chelsea Green कुछ महीने में ही WWE से रिलीज़ हुई हैं, लेकिन वह अब मॉडलिंग में अपना करियर अपना रही हैं. Chelsea Green एक फिटनेस मॉडल हैं. 
 

  • 5/7

Chelsea Green ने हाल ही में अपना बोल्ड शूट करवाया था, जिसमें उन्होंने ब्रा-लैस फोटो खिंचवाए थे. जिनपर WWE वर्ल्ड में काफी बवाल भी हुआ था. 

  • 6/7

चेयर अटैक के बाद Chelsea Green ने सोशल मीडिया पर अपनी कई वीडियो को शेयर भी किया है. कुर्सी से जो चोट लगी थी, वह काफी गंभीर नहीं थी. 
 

Advertisement
  • 7/7

All Photos: Instagram 

Advertisement
Advertisement