WWE की रिंग में अक्सर अलग-अलग ड्रामे देखने को मिलते हैं. RAW के ताज़ा एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब शादी का जश्न मना रहे WWE के दो स्टार्स पर अटैक हो गया. सुपरस्टार Miz और Maryse जब शादी का जश्न मना रहे थे, तब Edge ने उनपर धावा बोल दिया.
दरअसल, Miz और Maryse रिंग में अपनी शादी को दोबारा रचा रहे थे और वादों को दोहरा रहे थे. पूरा रिंग सजा हुआ था, दोनों खुद भी तैयार होकर आए थे. लेकिन Edge आए और उन्होंने सारा माहौल बिगाड़ दिया.
Edge ने सबसे पहले रिंग में एंट्री ली और इस पूरे प्रोग्राम का विरोध किया. Miz और Maryse ने एज को पार्टी बिगाड़ने से मना किया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने फैंस को हैरान कर दिया.
WWE की रिंग को पूरी तरह से लाल कर दिया गया और बाद में एज ने दोनों पर ब्लैक लिक्विड डाल दिया. दोनों की शादी का जश्न बेकार गया और एज अपना जश्न मनाते हुए वापस चले गए.
बता दें कि एज और WWE कपल के बीच ये विवाद तब हुआ है, जब जल्द ही दोनों की फाइट होने वाली है.
WWE में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब रिंग में कोई शादी हुई हो और इस तरह का बवाल हुआ है. इससे पहले भी जब लाना और बॉबी लैश्ले की शादी हुई थी, तब लाना के एक्स हसबैंड ने आकर काफी हंगामा किया था.
All Photos: WWE