Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

Sasha Banks Injury: WWE फैन्स को झटका, चोट की वजह से बाहर हुई ये महिला सुपरस्टार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 1/8

WWE फैन्स के लिए बड़ा झटका लगा है. सुपरस्टार Sasha Banks पैर में लगी चोट की वजह से कुछ वक्त के लिए WWE से बाहर हो गई हैं. इस चोट की वजह से अब वह रॉयल रंबल मैच में शामिल नहीं हो पाएंगी.
 

  • 2/8

WWE वुमेन चैम्पियन Charlotte Flair के खिलाफ लाइव इवेंट में Sasha Banks को चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें गार्ड्स ने कंधे पर उठाकर बाहर किया था. अब जानकारी मिली है कि ये चोट गंभीर है, ऐसे में वह Sasha Banks रॉयल रंबल मुकाबले में नहीं हिस्सा लेंगी. 

  • 3/8

6 बार की चैम्पियन रह चुकीं Sasha Banks ने पहले इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि वह ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं. लेकिन अब टेस्ट के बाद कन्फर्म हुआ है कि उन्हें 6-8 हफ्ते के लिए रिंग से बाहर रहना होगा. 
 

Advertisement
  • 4/8

WWE की ओर से Sasha Banks को लेकर बयान भी दिया गया है जिसमें बताया गया है कि साशा बैंक्स की कोई हड्डी नहीं टूटी है, लेकिन फिर भी डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है. ऐसे में वह 8 हफ्ते यानी करीब दो महीने रिंग से बाहर रहेंगी.

  • 5/8

Sasha Banks के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह चार साल में सिर्फ एक बार ही रॉयल रंबल मैच में शामिल हो पाई हैं. अब जब उनकी बारी आई तो वह चोटिल हो गई.

  • 6/8

साल 2019 में भी साशा के पास मौका आया था, लेकिन वह वुमेन्स चैम्पियन में Ronda Rousey के मैच के अलावा आगे नहीं बढ़ पाई थीं.
 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि हाल ही में जब Charlotte Flair और Sasha Banks की फाइट हो रही थी. तब उन्हें चोट की वजह से बाहर करना पड़ा था, इस दौरान रेफरी को X साइन भी रिंग में दिखाना पड़ा.
 

  • 8/8

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement