Advertisement

Argentina Football Match Stampede: फुटबॉल मैच में फिर हिंसा-भगदड़, पुलिस ने की फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

अर्जेंटीना फुटबॉल लीग के तहत यह मैच बोका जूनियर्स और जिम्नासिया वाई एस्ग्रीमा के बीच ब्यूनस आयर्स में खेला जा रहा था. इसी दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और यह हिसंक घटना हुई. पुलिस ने भीड़ से निपटने के लिए परिसर के अंदर ही आंसू गैस छोड़ दी थी. इसके कारण मैच को भी रोकना पड़ा.

Argentina Football Match Stampede (AFP) Argentina Football Match Stampede (AFP)
aajtak.in
  • ब्यूनस आयर्स,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

Argentina Football Match Stampede: एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार किसी फुटबॉल मैच के दौरान हिंसक घटना हुई है. दो अक्टूबर की देर रात इंडोनेशिया के एक घरेलू मैच में भगदड़ मची थी, जिसमें सौकड़ों लोगों की मौत हुई थी. अब अर्जेंटीना के एक लीग मैच में भगदड़ मची है.

इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. इस बार स्टेडियम के बाहर हिंसा हुई. गुरुवार देर रात हुए मैच में फैन्स ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस को रबर की गोलियां भी चलानी पड़ीं और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े.

Advertisement

इसी दौरान भगदड़ मच गई और इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. अर्जेंटीना फुटबॉल लीग के तहत यह मैच बोका जूनियर्स और जिम्नासिया वाई एस्ग्रीमा के बीच ब्यूनस आयर्स में खेला जा रहा था. एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इसी दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और यह हिसंक घटना हुई. 

सुरक्षा मंत्री ने भी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की

ब्यूनस आयर्स प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने भी एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.' बता दें कि जिस वक्त फैन्स ने स्टेडियम में घुसने की कोशिश की, उसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई. बस यहीं से मामला बिगड़ गया और स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई.

Advertisement

पुलिस ने भीड़ से निपटने के लिए परिसर के अंदर ही आंसू गैस छोड़ दी थी. इसके कारण मैच को भी रोकना पड़ा. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घरेलू टीम जिम्नासिया वाई एस्ग्रिमा के फैन्स ने स्टेडियम में जबरन एंट्री की कोशिश की थी, जबकि स्टेडियम पहले से ही खचाखच भरा हुआ था. भीड़ को पीछे हटाने के लिए पुलिस को रबड़ की गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

इन फैन्स के स्टेडियम में आने पर लगा है प्रतिबंध

सुरक्षा मंत्री सर्गियो बर्नी ने 'टोडो नोटिसियाज' टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई.'

बता दें कि ला प्लाटा के जुआन कारमेलो जेरिल्लो स्टेडियम में सिर्फ जिम्नासिया के प्रशंसकों को आने की अनुमति थी, क्योंकि ब्यूनस आयर्स प्रांत ने हिंसा की लगातार घटनाओं के मद्देनजर मेहमान टीम के समर्थकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. यह रोक 2013 में ही लगा दी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement