Advertisement

माराडोना के निधन पर बोले पेले- उम्मीद है कि हम आसमान में साथ फुटबॉल खेलेंगे

अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर दुनियाभर की हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सहित अन्य दिग्गजों ने दुख जताया है. सौरव गांगुली ने कहा कि मेरा हीरो अब इस दुनिया में नहीं रहा, उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं सिर्फ उनके लिए ही फुटबॉल देखता था.

डिएगो माराडोना के साथ ब्राजील के फुटबॉलर पेले (फाइल फोटो-AP) डिएगो माराडोना के साथ ब्राजील के फुटबॉलर पेले (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:20 AM IST
  • अर्जेंटीना के फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन
  • दुनियाभर की हस्तियों ने फुटबॉलर को किया याद

अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर दुनियाभर की हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सहित अन्य दिग्गजों ने दुख जताया है. सौरव गांगुली ने कहा कि मेरा हीरो अब इस दुनिया में नहीं रहा, उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं सिर्फ उनके लिए ही फुटबॉल देखता था.

ब्राजील के फुटबॉलर पेले ने मराडोना के निधन पर गहरा दुख जताया है. पेले ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम आसमान में एक साथ फुटबॉल खेलेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी डिएगो माराडोना के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि डिएगो माराडोना हमारे लिए किंवदंती छोड़ कर चले गए. वह ऐसे जादूगर थे जिन्होंने हमें बताया कि फुटबॉल को क्यों 'सुंदर खेल' कहा जाता है. उनके परिवार, उनके दोस्तों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. ग्रेसियस अर्जेंटीना

Advertisement

वहीं पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और गायक बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया और कहा कि फुटबॉल की अभी मौत हो गई...उफ. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि संभवतः अपने समय के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक. महान डिएगो माराडोना के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के मशहूर फुटबॉलर को याद किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल और खेल की दुनिया ने आज अपने सबसे महान खिलाड़ियों में से एक को खो दिया. डिएगो माराडोना की आत्मा को शांति मिले. आप हमेशा याद किए जाएंगे. सपा के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि डिएगो माराडोना की आत्मा को शांति मिले. अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक. माराडोना आप हमेशा याद आएंगे.

कोलकाता नाइट राइजर्स ने ट्वीट किया, ईश्वर ने आपको जल्दी बुला लिया. रेस्ट इन पीस एल पिबे डे ओरो. आप चले गए हैं, लेकिन आपकी सुंदर यादें हमारे दिलों में हमेशा बनी रहेंगी.केरल के सीएम पिनराई विजयन ने ट्वीट किया, डिएगो अरमांडो माराडोना के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. अर्जेंटीना के फुटबॉलर अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे. शोक संतप्त परिवार और दुनिया भर के उनके प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम सब उन्हें याद करेंगे, सुंदर खेल उन्हें याद करेगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी कुमार संगकारा ने कहा कि एक आइकॉन और लिजेंड के गुजर जाने की दुखद खबर मिली है. एक शख्सियत जिसने एक युग को परिभाषित किया और पूरी दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें. डिएगो माराडोना आपकी आत्मा को शांति मिले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement