Advertisement

India vs Japan Asia Cup 2022: हॉकी में टीम इंडिया का कमाल, जापान को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

एशिया कप हॉकी 2022 में भारतीय टीम कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही है. बुधवार को खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने जापान को 1-0 से पराजित किया.

IND Hockey Team (Twitter) IND Hockey Team (Twitter)
aajtak.in
  • जकार्ता,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • एशिया कप में भारत-जापान का मैच
  • भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक

एशिया कप 2022 में भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही है. बुधवार को जकार्ता में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 1-0 से मात दी. भारत की ओर से मैच का इकलौता गोल राज कुमार पाल ने मैच के 7वें मिनट में दागा. गोल्ड मेडल मुकाबला कोरिया और मलेशिया के बीच खेला जाएगा.

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट है. हालांकि भारतीय टीम मेजबान होने के नाते पहले ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. लीग मुकाबलों के लिए भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल-ए में जगह मिली थी. वहीं, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को पूल-बी में रखा गया था. बाद में भारत के अलावा सुपर-4 स्टेज में जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई.

Advertisement

फिर सुपर चार स्टेज के पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से मात दी थी. फिर मलेशिया से उसने तीन-तीन से ड्रॉ खेला था. इसके बाद सुपर-चार स्टेज के तीसरे मैच में भारत का कोरिया के साथ मुकाबला 4-4 से बराबरी पर छूटा था, जिसके चलते भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह समेत कई  सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था. नतीजतन टीम की कप्तानी बीरेंद्र लाकड़ा ने संभाली, वहीं, पूर्व कप्तान सरदार सिंह कोच की भूमिका में दिखाई दिए. एशिया कप का पिछला सीजन 2017 में खेला गया था, तब भारतीय टीम ने मलेशिया को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था. लेकिन अबकी बार भारतीय टीम खिताब नहीं बचा सकी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement