Advertisement

Asian Champions Trophy 2021: सेमीफाइनल की तैयारियों को परखना चाहेगी टीम इंडिया, जापान से आखिरी लीग मैच में टक्कर

धीमी शुरुआत के बाद टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया ने लगातार दो जीत के साथ पांच टीमों के टूर्नामेंट में लय हासिल कर ली है. अब जापान के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारियों को परखना चाहेगी.

Indian hockey team (twitter) Indian hockey team (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • भारतीय हॉकी टीम का सामना रविवार को जापान से 
  • सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है भारतीय टीम 

Asian Champions Trophy 2021: सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी गत चैम्पियन भारतीय टीम रविवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में जापान का सामना करेगी. धीमी शुरुआत के बाद टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया ने लगातार दो जीत के साथ पांच टीमों के टूर्नामेंट में लय हासिल कर ली है. अब जापान के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारियों को परखना चाहेगी.

Advertisement

ओलंपिक के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम को शुरुआती मैच में कोरिया ने 2-2 की बराबरी पर रोक दिया था. हालांकि, टीम ने इसके बाद शानदार वापसी की और मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंदने के बाद शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दे दी. भारत तीन मैचों में सात अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर है. वहीं कोरिया (5) दूसरे, जापान (2) तीसरे और पाकिस्तान (1) चौथे स्थान पर है.

कोरिया ने हालांकि शुरुआती मैच में उसकी दो गोल की बढ़त को खत्म कर मैच को बराबरी पर रोक दिया था. कोरिया के खिलाफ मैच भारतीयों के लिए एक तरह से चेतावनी की तरह था. टीम बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह से अलग दिखी और मैच के 60 मिनट तक मैदान में उसका दबदबा कायम रहा.

Advertisement

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबला होने की उम्मीद थी और आखिरी दो क्वार्टर में ऐसा ही हुआ. पाक के खिलाफ मैच में भारत के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान पहले दो क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर हासिल करना तो दूर गोल पर एक भी शॉट लगाने में कामयाब नहीं रहा.पाकिस्तान ने हालांकि आखिरी दो क्वार्टर में वापसी की और इसमें अंतिम 15 मिनट में उसने काफी बेहतर प्रदर्शन किया और भारत को कड़ी टक्कर दी.

ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने भारत की फॉर्वर्ड पंक्ति में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वही मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत सिंह और डिफेंस को उप-कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मजबूती दी है. इसके साथ ही भारत के युवा गोलकीपर सूरज करकेरा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया.

जापान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए जापान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में जापान को 5-3 से हराया था. अंतरराष्ट्रीय हॉकी में रिकॉर्ड और रैंकिंग मायने नहीं रखता है क्योंकि मैदान में एक खराब दिन पिछली सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement