Advertisement

Asian Games 2022 Postponed: खेलों पर फिर कोरोना का साया, चीन में होने वाला एशियन गेम्स अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

एशियन गेम्स इसी साल सितंबर में होने थे. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगैर कोई कारण बताए इन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है...

asian games 2022 stadium Hangzhou (AFP) asian games 2022 stadium Hangzhou (AFP)
aajtak.in
  • हांगझोऊ,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोऊ में होना है
  • इस साल 10 से 25 सितंबर के बीच मुकाबले होने थे

कोरोना महामारी ने एक बार फिर से खेलों पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसका असर इस साल होने वाले एशियन गेम्स पर देखने को मिला है. इस साल चीन (हांगझोऊ) में होने वाले एशियन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी चीनी मीडिया के हवाले से सामने आई है.

यह एशियन गेम्स इसी साल सितंबर में चीन के हांगझोऊ शहर में होने थे. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगैर कोई कारण बताए इन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. चाइना सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला शुक्रवार को ही लिया गया है.

Advertisement

सितंबर में होने थे एशियन गेम्स

एशिया के ओलंपिक काउंसिल के डायरेक्टर जनरल ने यह ऐलान किया है कि 19वें एशियन गेम्स को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. यह गेम्स इसी साल हांगझोऊ शहर में 10 से 25 सिंतबर के बीच होने थे. अब यह एशियन गेम्स कब होंगे, इनकी नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी. 

चीन के कई टूर्नामेंट्स पर कोरोना का असर

चीन इन दिनों कोरोना की नई लहर के कारण मुश्किलों का सामना कर रहा है. चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर तेजी से बढ़ रहा है. एशियन गेम्स के अलावा भी चीन में होने वाले कई टूर्नामेंट्स पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. गुरुवार को ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है. 

Advertisement

गेम्स के लिए स्टेडियम एकदम तैयार

हांगझोऊ चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक शंघाई के पास स्थित है. यहां पिछले एक हफ्ते से कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. यहां रह रहे करीब 25 मिलियन लोग अपने घरों में कैद हैं. ऑर्गनाइजर्स ने पिछले महीने ही बताया था कि 1.20 करोड़ आबादी वाले हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. टूर्नामेंट में होने वाले 56 खेलों के लिए स्टेडियम एकदम तैयार हैं. इन्हीं स्टेडियम में एशियन गेम्स और एशियन पैरा गेम्स होने हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement