हांगझोउ एशियन गेम्स में भारत की ओर से कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो देश का अबतक का सबसे बड़ा दल है. भारतीय खिलाड़ी कुल 40 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. भारत को 19वें एशियन गेम्स में पहला मेडल निशानेबाजी में मिला. मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत को ये मेडल दिलाया.
फिर रोइंग में भी भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है. बाद में रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता.
भारतीय महिला स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने पहले दिन ही अपना दम दिखाया. दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ने पहले राउंड में Nguyễn Thị Tâm को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ उन्होंने 50 किग्रा वैट कैटेगरी के प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है.
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 मेडल जीते. इसी के साथ पहले दिन के सभी आयोजन भी खत्म हो गए हैं. अब दूसरे दिन (25 सितंबर) को भारतीय एथलीट अपने देश के मेडलों की संख्या बढ़ाने के लिए मैदान में उतरेंगे.
भारतीय फुटबॉल टीम ने म्यांमार के साथ अपना मुकाबला ड्रॉ खेला है. यह मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था. इस मैच के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में नंबर-2 पर रहते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
एशियाई खेलों में भारत की महिला फुटबॉल टीम का अभियान समाप्त हो गया है. भारत अपने दूसरे एवं अंतिम ग्रुप मैच में थाईलैंड के खिलाफ 0-1 से हार गया. इससे पहले भारत को अपने पहले मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ भी 1-2 से हार मिली थी.
तलवारबाजी (Fencing) की महिला व्यक्तिगत एपी स्पर्धा में तनीक्षा खत्री को हार मिली है. क्वार्टर फाइनल में तनीक्षा 2 बार की विश्व चैम्पियनशिप मेडलिस्ट विवियन कोंग के हाथों 7-15 से हार गईं.
टेनिस में भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. दूसरी वरीयता प्राप्त रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. रामकुमार-साकेत ने पहले राउंड में नेपाली जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया.
महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा.
वॉलीबॉल में भारतीय पुरुष टीम की चुनौती खत्म हो गई है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत को जापान ने 0-3 से हरा दिया. भारतीय पुरुष टीम ने चीनी ताइपे और साउथ कोरिया को हराकर उलटफेर किया था, लेकिन क्वार्टफाइनल में वह जापान से पार नहीं पा सकी.
टेबल टेनिस में भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत ने कजाकिस्तान को हराया. अब भारतीय पुरुष टीम अगले दौर में साउथ कोरिया का सामना करेगी.
बॉक्सिंग में भारत ने शानदार आगाज किया है. प्रीति पवार महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. प्रीति ने जॉर्डन की मुक्केबाज को हराया.
महिला रग्बी सेवन्स में भारत अपने पहले ग्रुप स्टेज के पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 0-38 से हार गया है. भारत का अगला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन जापान से होगा.
ई-स्पोर्ट्स में भारत के चरण जोत सिंह को राउंड-32 में चीन के लियू जियाचेंग से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं करमन सिंह को बहरीन के अब्दुलअजीज फकीही ने 2-1 से हरा दिया.
वूमेन्स टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. राउंड-16 मुकाबले में भारतीय टीम को थाईलैंड ने 3-1 से हरा दिया.
टेनिस में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सुमित नागल ने मकाओ के हो टिन मार्को लेउंग को 6-0, 6-0 से हराकर राउंड-16 में जगह बना ली है.
हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए उज्बेकिस्तान को 16-0 से हरा दिया. भारत की ओर से ललित उपाध्याय ने सबसे ज्यादा चार गोल दागे. वहीं वरुण कुमार और मनदीप सिंह ने 3-3 गोल किए. भारत अब अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगा.
तैराकी में भारत को एक और अच्छी खबर मिली है. महिलाओं की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा.
10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): रजत
मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
मेन्स कॉक्सलेस डबल्स (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग): रजत
वूमेन 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
भारत को एशियन गेम्स में पांचवां मेडल हासिल हुआ है. रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता. 19 साल की रमिता ने 230.1 के स्कोर के साथ यह उपलब्धि हासिल की. आखिरी शॉट तक वह रजत पदक की दौड़ में थीं. मेहुली घोष चौथे स्थान पर रहीं. चीन को पहले और दूसरे स्थान हासिल हुआ.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाफटाइम के समय तक 7-0 की बढ़त ले ली है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी अपना पहला मुकाबला खेल रही है. फिलहाल भारतीय टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ 4-0 से आगे हैं.
तैराकी मेें श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में पांचवें स्थान पर रहकर ये उपलब्धि हासिल की. फाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा.
10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): रजत
पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
मेन्स कॉक्सलेस डबल्स (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग): रजत
रोइंग में भारत को तीसरी कामयाबी हासिल हुई है. पुरुषों की कॉक्स्ड आठ स्पर्धा में 05:43.01 के समय के साथ भारतीय टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया.
भारत को आज के दिन तीसरा मेडल हासिल हुआ है. रोइंग में बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष युगल कॉक्सलेस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. रोइंग में इससे पहले भारत को सिल्वर भी हासिल हुआ था.
19वें एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए महज 52 रनों का टारगेट दिया था.
भारत को दूसरा झटका लगा है. शेफाली वर्मा को फाहिमा खातून ने बोल्ड कर दिया. शेफाली ने 17 रन बनाए. भारत का स्कोर 7.5 ओवरों के बाद दो विकेट पर 45 रन है.
भारत को पहला झटका लगा है. कप्तान स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गई हैं. मंधाना को मारुफा अख्तर ने शमीमा सुल्तान के हाथों कैच आउट कराया.
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश ने भारतीय महिला टीम को 52 रनों का टारगेट मिला है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवरों में 51 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ही दोहरे अंकों में पहुंच पाईं. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं टिटास साधू, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य और अमनजोत कौर को एक-एक विकेट मिला.
बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 50 रन है. रितु मोनी आखिरी आउट होने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्हें पूजा वस्त्राकर ने बोल्ड कर दिया. पूजा वस्त्राकर ने 17 रन देकर चार विकेट लिए. अगर भारतीय महिला टीम इस मैच को जीत लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
भारत को दूसरा मेडल हासिल हुआ है. रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रजत पदक हासिल किया.
12.4 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 39 रन है. रितु मोनी 8 और नाहिदा अख्तर एक रन पर खेल रही हैं.
बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- शती रानी 0 रन (0/1)
पहला विकेट- शमीमा सुल्ताना 0 रन (1/2)
तीसरा विकेट-सोभना मोस्तरी 8 रन (18/3)
चौथा विकेट- शोर्ना अख्तर 0 रन (21/4)
पांचवां विकेट-निगार सुल्ताना 12 रन (25/5)
छठा विकेट- फाहिमा खातून 0 रन (25/6)
सातवां विकेट- रबेया खान 3 रन (33/7)
एशियाई खेलों में भारत को पहला मेडल मिला है. निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 1886 अंकों के साथ भारत ने सिल्वर मेडल जीता. मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को ये मेडल दिलाया है. रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक हासिल किए. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश का सामना कर रही है. बांग्लादेश की हालत काफी खराब है और उसने 8.3 ओवरों में छह विकेट पर 27 रन बनाए हैं.
बॉक्सिंग:
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार vs सिलिना अलहसनत (जॉर्डन)- सुबह 11:45 बजे
महिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ 32: निकहत जरीन vs गुयेन थी टैम (वियतनाम)- शाम 4:30 बजे
क्रिकेट:
महिलाओं का सेमीफाइनल 1: इंडिया vs बांग्लादेश - सुबह 6:30 बजे से
शतरंज:
पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड 1 और 2 (विदित गुजराती और अर्जुन एरिगायसी)- दोपहर 12:30 बजे से
महिला व्यक्तिगत राउंड 1 और 2 (कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली)- दोपहर 12:30 बजे से
ई-स्पोर्ट्स:
एफसी ऑनलाइन राउंड ऑफ 32 और ब्रैकेट मैच (चरणजोत सिंह और करमन सिंह टिक्का)- सुबह 8:00 बजे से
फुटबॉल:
महिलाओं का पहला राउंड ग्रुप B: भारत बनाम थाईलैंड - दोपहर 1:30 बजे
पुरुषों का पहला राउंड ग्रुप A: भारत बनाम म्यांमार - शाम 5:00 बजे
तलवारबाजी (फेंसिंग):
पुरुष फॉइल व्यक्तिगत (देव और बिबिश कथिरेसन) - सुबह 6:30 बजे से
महिला एपी व्यक्तिगत (एना अरोरा और तनीक्षा खत्री) - सुबह 10:00 बजे से
हॉकी:
प्रिलिमनरी पुरुष पूल A: भारत बनाम उज़्बेकिस्तान - सुबह 8:45 बजे
मॉडर्न पेंटाथलॉन:
पुरुष टीम- मयंक वैभव चाफेकर- दोपहर 3:00 बजे
रग्बी सेवेंस:
महिला पूल F: भारत vs हॉन्ग कॉन्ग- सुबह 10:00 बजे
महिला पूल F: भारत vs जापान - दोपहर 3:35 बजे
रोइंग
महिला लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल B (किरण, अंशिका भारती) - सुबह 6:30 बजे
मेडल मैच: पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल A (अर्जुन लाल जाट, अरविंद सिंह) - सुबह 7:10 बजे
मेडल मैच: पुरुष डबल स्कल्स फाइनल A (परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह) - सुबह 8:00 बजे
मेडल मैच: महिला कॉक्सलेस 4 फाइनल A (अश्वथी पीबी, मृणामयी नीलेश एस, थंगजाम प्रिया देवी, रुक्मिणी) - सुबह 8:20 बजे
मेडल मैच: पुरुष कॉक्सलेस जोड़ी फाइनल A (बाबू लाल यादव, लेख राम) - सुबह 8:40 बजे
मेडल मैच: पुरुष कॉक्स्ड 8 फाइनल A (चरणजीत सिंह, डीयू पांडे, नरेश कलवानिया, नीरज, नीतेश कुमार, आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह, पुनीत कुमार)- सुबह 9:00 बजे
सेलिंग (नौकायन):
विभिन्न कैटेगरी में क्वालिफाइंग रेस (एक से ज्यादा एथलीट)- सुबह 8:30 बजे से
शूटिंग:
महिलाओं का 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन, व्यक्तिगत फाइनल और टीम फाइनल (आशी चौकसे, मेहुली घोष, रमिता)- सुबह 6:00 बजे से
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज-1 (अनीश, विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह)- सुबह 6:30 बजे से
तैराकी:
पुरुषों का 100 मीटर फ्रीस्टाइल हीट और फाइनल (आनंद एएस, तनीष जॉर्ज मैथ्यू)- सुबह 7:30 बजे से
पुरुषों का 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल (श्रीहरि नटराज, उत्कर्ष संतोष पाटिल)- सुबह 7:30 बजे से
महिलाओं का 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले हीट और फाइनल (जाह्नवी चौधरी, धीनिधि देसिंघु, माना पटेल, शिवांगी सरमा) - सुबह 7:30 बजे से
टेनिस:
पुरुष युगल राउंड 1: इंडिया 2 बनाम नेपाल 1- सुबह 9:30 बजे से
पुरुष एकल राउंड 1: सुमित नागल बनाम मार्को हो टिन लेउंग- सुबह 9:30 बजे से
टेबल टेनिस:
महिला टीम राउंड ऑफ 16: भारत vs थाईलैंड- सुबह 7:30 बजे
पुरुष टीम राउंड ऑफ 16: भारत vs कजाकिस्तान - सुबह 9:30 बजे
वॉलीबॉल:
पुरुष क्लासिफिकेशन 1st-6th: भारत vs जापान- दोपहर 12:00 बजे
वुशु:
पुरुष चांगक्वान फाइनल (अंजुल नामदेव, सूरज सिंह मायांगलांबम) - सुबह 6:30 बजे
पुरुषों का 56 किग्रा 1/8 फाइनल: सुनील सिंह मायांगलामबम (भारत) vs अर्नेल मंडल (फिलीपींस)- शाम 5:00 बजे से