Advertisement

Asian Games Day 10, 3 October Highlights: पारुल चौधरी और अन्नू रानी ने झटके गोल्ड, एथलेटिक्स में जमकर बरसे मेडल्स... देखें पदक ताल‍िका

aajtak.in | 03 अक्टूबर 2023, 7:09 PM IST

Asian Games Day 10, India vs Nepal Cricket Match Live Updates Scores, Schedule: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज (3 अक्टूबर) 10वां दिन रहा. भारत ने क्रिकेट में नेपाल को क्वार्टरफाइनल में हराया, वहीं शाम के समय में एथलेट‍िक्स के कई इवेंंट में व‍िभ‍िन्न मेडल हास‍िल किए.

हाइलाइट्स

  • हांगझोउ एशियन गेम्स में आज 10वां दिन है
  • भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में 23 रनों से हराया
  • टीम इंडिया के ल‍िए यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा
  • पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता

Asian Games Day 10, India vs Nepal Cricket Match Live Updates Scores, Schedule: 3 अक्टूबर को भारत ने क्रिकेट में सबसे पहले नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं द‍िन का पहला मेडल नौकायन में ब्रॉन्ज के रूप में आया. शाम आते-आते भारत के ख‍िलाड़‍ियों ने एथलेट‍िक्स में जलवा द‍िखाया और एक के बाद एक कई मेडल्स अपने नाम किए. भारत पदक ताल‍िका में चौथे स्थान पर काब‍िज है.   

भारत की अब तक की पदक तालिका

15 गोल्ड, 26 स‍िल्वर, 28 ब्रॉन्ज: कुल 69 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

7:06 PM (एक वर्ष पहले)

भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है, आज 2 गोल्ड समेत कुल 9 पदक झटके

Posted by :- Krishan Kumar

भारत एश‍ियन गेम्स की मेडल टेबल में चौथे नंबर पर है. आज भारत को 2 गोल्ड समेत कुल 9 पदक म‍िले.  

6:57 PM (एक वर्ष पहले)

बॉक्सिंग में नरेंद्र ने जीता ब्रॉन्ज

Posted by :- Krishan Kumar

बॉक्सिंग में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. नरेंद्र (+92 किग्रा कैटगरी) सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता से 0-5 से हार गए. 

6:47 PM (एक वर्ष पहले)

अन्नू ने भाला फेंक में जीता गोल्ड

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की अन्नू रानी ने एशिन गेम्स में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में 62.92 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत ल‍िया है. 2014 इंचियोन के बाद अन्नू का दूसरा एशियाड पदक है. 

6:42 PM (एक वर्ष पहले)

भाला फेंक में भी भारत जीतेगा गोल्ड?

Posted by :- Krishan Kumar

भाला फेंक में भारत की अन्नू रानी गोल्ड मेडल जीतने की की प्रबल दावेदार हैं. वह 62.92 मीटर के साथ फ‍िलहाल सबसे आगे चल रही हैं. 

Advertisement
6:26 PM (एक वर्ष पहले)

डेकाथलॉन इवेंट में भी आया एक स‍िल्वर

Posted by :- Krishan Kumar

तेजस्विन शंकर ने एश‍ियन गेम्स के पुरुषों के डेकाथलॉन इवेंट में स‍िल्वर मेडल हास‍िल किया है. शंकर ने डेकाथलॉन में यह मेडल हास‍िल किया. उन्होंने 7666 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया. तेजस्विन चीन के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट से 150 अंक पीछे रहे. पिछले दो दिनों से उन्हें ऐंठन महसूस हो रही थी, आज के इवेंट के लिए उन्होंने कल रात मेड‍िकल ट्रीटमेंट ल‍िया था. 

6:07 PM (एक वर्ष पहले)

ट्रिपल जंप में भारत के प्रवीण च‍ित्रवेल ने जीता कांस्य पदक

Posted by :- Krishan Kumar

प्रवीण चित्रवेल ने ट्रिपल जंप (16.68 मीटर) में कांस्य पदक जीत ल‍िया है. 

6:02 PM (एक वर्ष पहले)

800 मीटर में मोहम्मद अफसल ने जीता स‍िल्वर

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर एथलेटिक्स स्पर्धा स‍िल्वर मेडल हास‍िल किया है. 

5:40 PM (एक वर्ष पहले)

5000 मीटर की रेस में पारुल ने जीता गोल्ड

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीत ल‍िया है. 

5:05 PM (एक वर्ष पहले)

हर्डल्स में आया मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने जीता द‍िन का तीसरा ब्रॉन्ज, विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स (बाधा दौड़) में यह पदक अपने नाम किया. 

Advertisement
3:34 PM (एक वर्ष पहले)

स्क्वैश में मेडल पक्का

Posted by :- Krishan Kumar

दीप‍िका पल्लीकल और हर‍िंंदर संधू ने स्क्वैश के म‍िक्सड डब्ल्स इवेंट में मेडल पक्का कर लिया है.   

12:20 PM (एक वर्ष पहले)

बॉक्स‍िंंग: लवलीना खेंलेगी एश‍ियाड में गोल्ड मेडल मैच, पेर‍िस ओलंप‍िक का भी टिकट म‍िला

Posted by :- Krishan Kumar

Lovlina Borgohain Gold Asian Games: लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल मैच खेलेंगी. वहीं उन्होंने पेर‍िस ओलंपिक के ल‍िए अपना स्पॉट बुक कर ल‍िया है. लवलीना ने थाई मुक्केबाज बाइसन मानेकोन को 5:0 से हराया. लवलीना ने मैच से जुड़े प्रेशर पर भी बात की.   

4 भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया है:

निकहत ज़रीन (50 किग्रा)
प्रीति पवार (54 किग्रा)
परवीन हुडा (57 किग्रा)
लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)

 

11:47 AM (एक वर्ष पहले)

भारत को बॉक्स‍िंंग में म‍िला ब्रॉन्ज

Posted by :- Krishan Kumar

भारत को बॉक्स‍िंंग में ब्रॉन्ज मेडल म‍िला है. प्रीत‍ि पवार सेमीफाइनल (54 किग्रा) में मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन मुक्केबाज चीन की चांग युआन से हार गईं. प्रीती ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही पेरिस ओलिंपिक के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. 

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

IND Vs NEP Asian Games Match Report: जायसवाल की बल्लेबाजी के बाद रव‍ि ब‍िश्नोई और आवेश खान ने द‍िखाया जलवा

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और नेपाल के बीच हुए एश‍ियन गेम्स के मैच में क्या हुआ, कैसे टीम इंडिया ने जीत दर्ज की? पढ़ें पूरी खबर...

क्ल‍िक करें: India vs Nepal, Asian Games Highlights: यशस्वी जायसवाल के शतक के आगे नेपाल नतमस्तक, रव‍ि बिश्नोई-आवेश खान ने भी दिखाया जलवा
 

10:12 AM (एक वर्ष पहले)

तीरंदाजी अपडेट: भारत के दो मेडल हुए पक्के

Posted by :- Krishan Kumar

ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा ने अखिल भारतीय पुरुष कंपाउंड फाइनल में जगह बनाई, एशियाई खेलों में तीरंदाजी में देश को 1-2 की बढ़त सुनिश्चित की. अभिषेक और ओजस पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे से प्रत‍िस्पर्धा करेंगे. भारत के लिए अब दो मेडल की पुष्टि हो गई है. ओजस ने क्ववार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में परफेक्ट 150 का स्कोर बनाकर फाइनल में प्रवेश किया. 

 

 

Advertisement
9:56 AM (एक वर्ष पहले)

भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हरा द‍िया है. इस तरह भारत को एश‍ियन गेम्स के सेमी फाइनल का टिकट मिल गया. नेपाली टीम न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 179/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी. भारत की ओर से आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे. इन दोनों ने 3-3 व‍िकेट हास‍िल किए. वहीं अर्शदीप स‍िंंह को 2 और साई क‍िशोर को 1 सफलता म‍िली. वहीं वॉश‍िंंगटन सुंदर और श‍िवम दुबे को एक भी सफलता नहीं म‍िली.

इस मैच में भारत की ओर यशस्वी जायसवाल ने 100 रनों की ऐत‍िहास‍िक पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने सबसे कम उम्र में भारत की ओर से टी20 शतक बनाने का र‍िकॉर्ड अपने नाम कर ल‍िया है. उन्होंने शुभमन ग‍िल के र‍िकॉर्ड को तोड़ा. अब भारत के एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के ल‍िए सेमीफाइनल के बाद फाइनल और जीतना होगा. गौरतलब है कि भारत की मह‍िला टीम पहले ही क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत चुकी है.

 
 

9:51 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल को जीत के लिए चाहिए 6 गेंदों में 30 रन

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल को आख‍िरी ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए. उसके हाथ में केवल एक व‍िकेट शेष है. भारत का मैच जीतना तय है. 

9:40 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल को 18 गेंदों पर चाहिए 47 रन

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल को भारत के ख‍िलाफ 18 गेंदों पर 47 रन चाहिए. उसके हाथ में अभी 3 व‍िकेट हैं.  

9:35 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल का छठा व‍िकेट गिरा

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल के 6 व‍िकेट ग‍िर चुके हैं. अब नेपाल को 24 गेंदों पर 56 रन चाहिए.   

9:31 AM (एक वर्ष पहले)

पीवी स‍िंधू एश‍ियन गेम्स अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

पी.वी सिंधु ने वेन-ची को दूसरे राउंड में 21-10, 21-15 से हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में में प्रवेश कर ल‍िया है. 

Advertisement
9:30 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल का स्कोर 128/5 (15 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल ने 15 ओवर के समापन पर 5 व‍िकेट के नुकसान पर 128 रन बना ल‍िए हैं. 

9:29 AM (एक वर्ष पहले)

भारतीय मह‍िला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

Posted by :- Krishan Kumar

हमारी 🇮🇳 महिला हॉकी टीम ने #AsianGames2022 👍 के आखिरी लीग मैच में हॉन्ग कॉन्ग 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. मह‍िला हॉकी टीम ने 4 लीग मैच खेले हैं (आज सहित). इसमें हमारी टीम 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ पूल में शीर्ष स्थान पर काब‍िज रही.

 

 

9:25 AM (एक वर्ष पहले)

भारत नेपाल के ख‍िलाफ जीत की ओर

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल को जीत के ल‍िए 36 गेंदों में 83 रन चाहिए. नेपाल के हाथ में अभी 6 व‍िकेट हैं.  

9:17 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल को जीत के ल‍िए चाहिए 115 रन

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल को 48 गेंदों में 115 रनों की जरूरत  

9:05 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल की सधी शुरुआत

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल ने 10 ओवर्स में 73 रन बना ल‍िए हैं. 

Advertisement
8:42 AM (एक वर्ष पहले)

भारत को म‍िल द‍िन का पहला पदक

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के लिए दिन का पहला पदक आया है, अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने कैनो डबल 1000 मीटर में कांस्य पदक जीता. एशियाई खेलों के इतिहास में भारत के लिए यह कुल मिलाकर दूसरा  Caoeing पदक है. 

8:32 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल ने 3 ओवर में 23 रन बनाए

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल ने भी तेज शुरुआत की है और 3 ओवर में 23 रन बना ल‍िए हैं. 

8:31 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाली टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. 

8:26 AM (एक वर्ष पहले)

र‍िंंकू स‍िंंह ने आख‍िरी ओवर में 25 रन बनाए

Posted by :- Krishan Kumar

बेस्ट फ‍िन‍िशर बन चुके र‍िंंकू स‍िंंह ने भारत के ल‍िए आख‍िरी ओवर में 25 रन बटोरे   

8:11 AM (एक वर्ष पहले)

भारत ने नेपाल को 203 रन का लक्ष्य द‍िया

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने एश‍ियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में नेपाल के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 202 रन बनाए. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 100, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 की सधी हुई पारी खेली. इसके बाद अंत में आकर श‍िवम दुबे (25) और स‍िक्सर किंग रिंकू स‍िंंह (37) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. 

Advertisement
7:55 AM (एक वर्ष पहले)

17 ओवर में भारत का स्कोर 156/4

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने 17 ओवर में 4 व‍िकेट के नुकसान पर 156 रन बना ल‍िए हैं. क्रीज पर र‍िंंकू स‍िंंह और श‍िवम दुबे मौजूद हैं.      

7:53 AM (एक वर्ष पहले)

शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल आउट

Posted by :- Krishan Kumar

शतक जड़ते ही अगली गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. उन्होंने 49 गेंदों की पारी में 100 रन बनाए. इसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. 

7:48 AM (एक वर्ष पहले)

यशस्वी का शतक

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों पर अपना टी20 शतक जड़ द‍िया है. वह एश‍ियन गेम्स में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले पहले पुरुष ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके जड़े. 

7:45 AM (एक वर्ष पहले)

5 ओवर का खेल बाकी है, यशस्वी शतक के बेहद नजदीक

Posted by :- Krishan Kumar

भारत नेपाल के मैच में 5 ओवर का खेल बाकी है. यशस्वी जायसवाल शतक से महज 5 रन दूर हैं. 

7:39 AM (एक वर्ष पहले)

इस वीडियो में देखें यशस्वी की पारी की हाइलाइट्स

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल ने नेपाल के ख‍िलाफ इस अंदाज में की बल्लेबाजी

 

Advertisement
7:36 AM (एक वर्ष पहले)

जितेश शर्मा आउट , भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Krishan Kumar

व‍िकेेटकीपर ज‍ितेश शर्मा 5 रन बनाकर संदीप लाम‍िछाने की गेंद पर आउट. संदीप ने अपनी ही गेंद पर उन्हें कैच आउट किया. 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

ये बल्लेबाज आना है अभी बाकी

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की ओर अभी र‍िंकू सिंह,साई किशोर,शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई, आवेश खान,अर्शदीप सिंह को बल्लेबाजी करने आना है. 

7:28 AM (एक वर्ष पहले)

त‍िलक वर्मा आउट

Posted by :- Krishan Kumar

त‍िलक वर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए, अब क्रीज पर व‍िकेटकीपर ज‍ितेश शर्मा आए हैं.  

7:27 AM (एक वर्ष पहले)

यशस्वी जायसवाल एश‍ियन गेम्स में पहला शतक जड़ने वाले भारतीय ख‍िलाड़ी बन सकते हैं

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल एश‍ियन गेम्स में पहला शतक जड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने अब तक बेहद ताबड़तोड़ स्टाइल में बल्लेबाजी की है. 

7:23 AM (एक वर्ष पहले)

भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ का व‍िकेट गवां द‍िया है.

Posted by :- Krishan Kumar

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 25 रन बनाकर आउट हुए, क्रीज पर अब त‍िलक वर्मा आ गए हैं. 

Advertisement
7:19 AM (एक वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 के पार, यशस्वी जायवाल शतक की ओर

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने 10 ओवर में 104 रन बना ल‍िए हैं. 

7:13 AM (एक वर्ष पहले)

9 ओवर में भारत के 96 रन

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने नेपाल के ख‍िलाफ 9 ओवर में 96 रन बना ल‍िए हैं. यशस्वी 66 और गायकवाड़ 25 रन बनाकर जमे हुए हैं. 

6:53 AM (एक वर्ष पहले)

भारत ने 4 ओवर में 54 रन बना ल‍िए हैं

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने नेपाल के ख‍िलाफ बेहद तेज शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 4 ओवर में 54 रन बना ल‍िए हैं. 

6:48 AM (एक वर्ष पहले)

भारत ने 3 ओवर में 38 रन बनाए

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने 3 ओवर में 38 रन बना ल‍िए हैं. 

6:42 AM (एक वर्ष पहले)

भारत की ओर से दो ख‍िलाड़‍ियों ने किया है डेब्यू

Posted by :- Krishan Kumar

ज‍ितेश शर्मा, रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने किया है टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू 

Advertisement
6:36 AM (एक वर्ष पहले)

यशस्वी जायसवाल और गायकवाड़ कर रहे हैं ओपन‍िंंग

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍ियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपन‍िंंग कर रहे हैं. इस मैच में यद‍ि बार‍िश के कारण व्यवधान होता है तो टीम इंडिया वरीयता में आगे होने की वजह से क्वालीफाई कर जाएगी.   

6:34 AM (एक वर्ष पहले)

नेपाल की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने

6:33 AM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

भारत (प्लेइंग इलेवन): त्रतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (व‍िकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

6:11 AM (एक वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीता

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया ने नेपाल के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

6:06 AM (एक वर्ष पहले)

3 अक्टूबर 2023 एश‍ियन गेम्स की लाइव कवरेज

Posted by :- Krishan Kumar

3 अक्टूबर 2023 एश‍ियन गेम्स की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है.