Advertisement

अमेरिका में ओलंपिक की तैयारी करेगा ये भारतीय बॉक्सर, SAI ने दी अनुमति

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ओलंपिक की तैयारियों में जुटे मुक्केबाज विकास कृष्ण को अमेरिका में अभ्यास करने की अनुमति दे दी है.

Vikas Krishan. (Reuters Photo) Vikas Krishan. (Reuters Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं मुक्केबाज विकास कृष्ण
  • SAI ने 30 नवंबर तक अमेरिका में अभ्यास के लिए मंजूरी दी
  • टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं विकास कृष्ण

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ओलंपिक की तैयारियों में जुटे मुक्केबाज विकास कृष्ण को अमेरिका में अभ्यास करने की अनुमति दे दी है. जहां वह पेशेवर सर्किट में अपना करियर फिर से शुरू करने की योजना भी बना रहे हैं.

SAI ने 30 नवंबर तक अमेरिका में अभ्यास के लिए मंजूरी दी है. इसके लिए 17.5 लाख रुपये भी जारी किए गए हैं. विकास (69 किग्रा) एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.

Advertisement

SAI ने बयान में कहा, 'टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाले विकास कृष्ण का ओलंपिक की तैयारियों के लिए अमेरिका में अभ्यास करने का आग्रह भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्वीकार कर लिया है.’

इसमें कहा गया है, ‘विकास लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) का हिस्सा हैं और उनके लिए इस यात्रा के दौरान वित्तीय सहायता के तौर पर 17.5 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.’

वह इस हफ्ते के आखिर में अपने अमेरिकी कोच रॉन सिमन्स जूनियर के साथ अमेरिका रवाना होंगे तथा 30 नवंबर तक वर्जीनिया के अलेक्सांद्रिया बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement