
BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 में भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार शटलर पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, यानी इस बार वह अपना टाइटल नहीं बचा पाएंगी.
पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर ताइ ज़ू यिंग ने मात दी. 42 मिनट चले इस मुकाबले में पीवी सिंधु 17-21, 13-21 से हार गईं.
चाइनीज़ ताइपे की ताइ ज़ू यिंग से पीवी सिंधु की ये लगातार पांचवीं हार है. अभी तक दोनों के बीच 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 15 में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है. टोक्यो ओलंपिक-2020 में पीवी सिंधु को सेमीफाइल में ताइ ज़ू यिंग ने ही हराया था.
पीवी सिंधु ने पिछली बार इस चैम्पियनशिप को अपने नाम किया था. ऐसे में वह वर्ल्ड सिंगल्स की कैटेगरी में छठा मेडल जीतने से चूक गईं. मैच में लगातार पीवी सिंधु पिछड़ती हुई नज़र आईं और ताइ की स्पीड के आगे उनका बस नहीं चला. पीवी सिंधु को मैच में कई बार कोर्ट कवर करने, ड्रॉप शॉट में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि पीवी सिंधु दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी हैं और दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं. पीवी सिंधु ने 2019 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ताइ जू को मात दी थी.