Advertisement

Cash Awards for Paralympics Medallists: पैरालंपिक के पदकवीरों पर पैसों की बरसात... गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगी बंपर धनराशि

Cash Awards for Paralympics Medallists: पेरिस में खेले गए पैरालंपिक का समापन 8 अगस्त को ही हुआ है. इस बार भारत ने इतिहास रचते हुए 7 गोल्ड समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए हैं. इसका इनाम अब उन्हें स्पोर्ट्स मंत्रालय से मिला है. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट्स के लिए बतौर इनाम बंपर धनराशि देने का ऐलान किया है.

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल जीते. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल जीते.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

Cash Awards for Paralympics Medallists: पेरिस में खेले गए पैरालंपिक का समापन 8 अगस्त को ही हुआ है. इस बार भारत ने इतिहास रचते हुए 7 गोल्ड समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए हैं. इसका इनाम अब उन्हें स्पोर्ट्स मंत्रालय से मिला है. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट्स के लिए बतौर इनाम बंपर धनराशि देने का ऐलान किया है.

Advertisement

सभी पैरालंपिक मेडलिस्ट को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था, इसी दौरान खेल मंत्री ने इस इनाम का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले एथलीट को बतौर इनाम 75 लाख रुपये दिए जाएंगे.

जबकि सिल्वर मेडलिस्ट को 50 लाख और ब्रॉन्ज विनर को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. मिक्स्ड टीम इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपये की एक्स्ट्रा धनराशि दी जाएग.

2028 पैरालंपिक में और ज्यादा मेडल जीतेंगे

खेल मंत्री ने कहा कि भारत 2028 पैरालंपिक में और ज्यादा मेडल जीतेगा. उन्होंने कहा, 'पैरालंपिक और पैरा गेम्स में भारत लगातार बढ़ रहा है. 2016 में चार मेडल जीते, फिर टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 19 पदक अपने नाम किए. अब पेरिस पैरालंपिक में 29 मेडल जीतकर 18वें नंबर पर रहे. हम अपने एथलीट्स को और ज्यादा सुविधाएं देंगे, जिससे लॉस एजिंल्स 2028 पैरालंपिक गेम्स में और ज्यादा मेडल जीत सकें.'

Advertisement

मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा भारत

भारत ने 2024 के अभियान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसने स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, साउथ कोरिया, तुर्की, अर्जेंटीना जैसे शीर्ष देशों को पछाड़कर पेरिस पैरा खेलों में दुनिया के टॉप 20 देशों में स्‍थान हासिल किया.

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते. कुल 29 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा. पैरालिंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का यह बेस्ट प्रदर्शन है.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) 

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) 

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56) 

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5) 

11.  थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

Advertisement

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4) 

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) 

15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)  

16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)

17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63) 

19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)-  ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

23. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)

26. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

27. होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट (F57)

28. सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर (T12)

29. नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F41)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement