Advertisement

कुर्स‍ियां तोड़ीं, लात-घूसे मारे... पंजाब vs तम‍िलनाडु कबड्डी मैच में महिला ख‍िलाड़‍ियों पर हमला, VIDEO

Tamil Nadu Women kabaddi players attacked in Punjab: पंजाब के बठ‍िंडा में इंटर-यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान तमिलनाडु की मह‍िला कबड्डी ख‍िलाड़‍ियों पर हमला हो गया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ, खूब लात घूसे मारे गए. पूर मामले में अब तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की भी प्रत‍िक्रिया आई है.

कबड्डी खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई के वीडियो के स्क्रीनशॉट कबड्डी खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई के वीडियो के स्क्रीनशॉट
aajtak.in
  • बठ‍िंडा/चेन्नई/नई दिल्ली ,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

Tamil Nadu Kabaddi players attacked in Punjab: पंजाब के बठ‍िंडा में इंटर-यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान तमिलनाडु की कबड्डी खिलाड़ियों पर शुक्रवार (24 जनवरी) को हमला हो गया. इस मामले में तमिलनाडु के ड‍िप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने भी प्रत‍िक्रिया दी. दावा किया जा रहा है कबड्डी मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम ने मह‍िला ख‍िलाड़‍ियों पर हमला किया, बाद में अन्य लोग भी शामिल हो गए. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. कुर्स‍ियां भी तोड़ी गईं. 

Advertisement

दरअसल, मैच रेफरी के एक फैसले से खिलाड़ी नाखुश होने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई. मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, पेरियार यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट एथलीट 'नॉर्थ जोन इंटर यून‍िवर्स‍िटी एंड ऑल इंड‍िया इंटर यून‍िवर्स‍िटी कबड्डी (महिला) चैंपियनशिप 2024-25' में ह‍िस्सा ले रहे थे.  

इंड‍िया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक- ख‍िलाड़‍ियों पर पहले एक प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों द्वारा हमला किया गया था. बाद में दरभंगा विश्वविद्यालय के साथ मैच के दौरान मदर टेरेसा विश्वविद्यालय के खिलाफ 'फाउल अटैक' के कारण विवाद शुरू हो गया. कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला किया, उससे पहले ख‍िलाड़ी फाउल की अपील पर बहस कर रहे थे. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे अधिकारी थे या दर्शक. इस दौरान दोनों तरफ से कुर्स‍ियां भी फेंकी गईं और एक दूसरे को लातें-घूसें मारते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान भी इस पूरे मामले पर आया है. उन्होंने कहा कि लड़कियां सुरक्षित हैं और जल्द ही वापस आएंगी.

 उन्होंने कहा- आज सुबह (24 जनवरी) एक छोटी सी घटना हुई. मैंने फ‍िज‍िकल एजुकेशन डायरेक्टर श्री कलैयारसी से बात की है. अब सब कुछ नियंत्रण में है. कोई बड़ी चोट या कुछ भी नहीं है. छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. वे दिल्ली लौटेंगे और आज रात उन्हें दिल्ली हाउस (दिल्ली में तमिलनाडु हाउस) में ठहराया जाएगा. वे परसों रात दिल्ली से रवाना होंगे. वे बहुत जल्द चेन्नई पहुंचेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement