Advertisement

Chess Robot: टूर्नामेंट में चेस खेल रहे रोबोट ने तोड़ दी 7 साल के बच्चे की उंगली, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

एक बच्चा टूर्नामेंट में चेस खेल रहा था, लेकिन उसका विरोधी एक रोबोट था. सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ये हैरान करने वाला रूस से सामने आया है, ये सब सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है. ये पूरा वाक्या क्या है समझिए...

Chess Robot Attack (Representative image) Chess Robot Attack (Representative image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • रूस में रोबोट ने किया बच्चे पर ‘हमला’
  • सात साल के बच्चे की उंगली को तोड़ा

रूस में खेले जा रहे एक चेस टूर्नामेंट के दौरान हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां छोटे बच्चों का चेस कॉम्पिटिशन चल रहा था, इसी दौरान 7 साल के एक बच्चे को रोबोट ने घायल कर दिया. जब बच्चा अपनी चाल चल रहा था, उसी वक्त रोबोट एक्टिव हो गया और उसने इस दौरान बच्चे की उंगली ही तोड़ दी. 

ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जुलाई को मॉस्को में जारी मॉस्को चेस ओपन के दौरान जब टूर्नामेंट के मैच चल रहे थे उस दौरान ये वाक्या हुआ. यहां कई प्लेयर्स रोबोट के साथ चेस खेल रहे थे, इसी दौरान 7 साल के बच्चे के सामने जो रोबोट था उसने बीच गेम में बच्चे की उंगली पकड़ी और उसे दबा दिया. 

Advertisement

अब इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रोबोट ने बच्चे की उंगली को दबा दिया है. बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल होता है और उसके बाद आसपास खड़े कोई लोग उसे बचाने के लिए आते हैं. उस छोटे बच्चे को काफी गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  

कई लोगों ने आकर बच्चे को बचाया

टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़र्स की ओर से बयान दिया गया है कि जो भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जो रोबोट गेम के दौरान इस्तेमाल किया गया, वह किराये पर लिया गया था इसमें हमारी कोई गलती नहीं है और यह एक मशीन द्वारा हुई घटना है. 

हालांकि, यह मामला गंभीर हो गया है क्योंकि बच्चे के माता-पिता लीगल रास्ते तलाश रहे हैं. फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, हम अपनी ओर से परिवार की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे.
  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement