Advertisement

Vinesh Phogat: रेसलिंग छोड़ने का मन बना चुकी थीं विनेश फोगाट... फिर पीएम मोदी ने ऐसे किया मोटिवेट

विनेश फोगाट ने लगातार तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया. इससे पहले उन्होंने ग्लासगो (2014) और गोल्डकोस्ट (2108) गेम्स में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में विनेश फोगाट ने नॉर्डिक सिस्टम के आधार पर जीत हासिल की. विनेश ने पहले मैच में कनाडाई रेसलर सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद बाकी दो मैच जीतकर उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया.

विनेश फोगाट विनेश फोगाट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 मेडल अपने नाम किए थे.  रेसलर विनेश फोगाट ने भी इस दौरान गोल्ड पर कब्जा जमाया. अब विनेश फोगाट ने अपने रेसलिंग करियर को लेकर बड़ी बात कही है. विनेश फोगाट ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक से चूकने के बाद उन्होंने लगभग कुश्ती छोड़ने का मन बना ही लिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत ने उन्हें खेल में जारी रहने के लिये प्रेरित किया.

Advertisement

पिछले दो ओलंपिक में किया निराश

2016 के रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में घुटने की चोट से उनकी पदक की उम्मीद टूट गई. वहीं टोक्यो में वह अंतिम आठ स्टेज से ही बाहर हो गई थीं जबकि वह अपने वजन वर्ग में दुनिया की नंबर पहलवान के तौर पर उतरी थीं. विनेश ने स्वीकार किया कि इन दो निराशाओं ने उन्हें कुश्ती छोड़ने की कगार पर पहुंचा दिया था लेकिन उन्होंने फिर वापसी करते हुए  बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.

विनेश ने पीटीआई से कहा, 'निश्चित रूप से आप कह सकते हैं (विनेश 2.0 रिलोडिड). मैं मानसिक रूप से काफी बड़ी बाधा को पार करने में सफल हुई हूं. मैंने लगभग कुश्ती छोड़ ही दी थी क्योंकि पिछले दो ओलंपिक के दौरान एक पदक नहीं जीत सकी थी. ओलंपिक किसी भी खिलाड़ी के लिये बड़ा मंच होता है. लेकिन मेरे परिवार ने हमेशा मेरा समर्थन किया और उन्हें हमेशा मेरी काबिलियत पर भरोसा था.

Advertisement

पीएम मोदी ने किया मोटिवेट: विनेश

उन्होंने कहा, 'जब मैं निराश थी तो पीएम नरेंद्र मोदी से मिली थी और उन्होंने मुझे प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमें आप पर भरोसा है और आप कर सकती हो. इससे मेरे अंदर जज्बा फिर से जाग गया.' विनेश का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने ग्लासगो (2014) और गोल्डकोस्ट (2108) गेम्स में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था.

ऐसे जीता बर्मिंघम गेम्स में गोल्ड

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नॉर्डिक सिस्टम के आधार पर जीत हासिल की. विनेश ने पहले मैच में विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता कनाडाई रेसलर सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद विनेश ने अपने दूसरे मैच में नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा अडेकुओरोए और तीसरे मैच में  श्रीलंका की केशनी मदुरवलगे को मात दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement