Advertisement

Lakshya Sen, CWG 2022: लक्ष्य सेन के सामने एक बार फिर बर्मिंघम... 4 महीने पहले चूक गए थे, अब लाएंगे गोल्ड?

भारत के बैडमिंटन स्टार 20 साल के लक्ष्य सेन बर्मिंघम में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा करने का टारगेट रखा है.

Lakshya Sen (Getty) Lakshya Sen (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • CWG: बर्मिंघम में अपनी चमक बिखेरने का एक और मौका मिलेगा
  • लक्ष्य सेन: बर्मिंघम में लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध

भारतीय बैडमिंटन के युवा सितारे लक्ष्य सेन बर्मिंघम में उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे चार महीने पहले वह चूक गए थे. सेन चार महीने पहले ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन स्वर्ण पदक से वंचित रह गए थे. वह पिछले 21 वर्षों में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

Advertisement

अल्मोड़ा के इस 20 साल के खिलाड़ी को अब 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में बर्मिंघम एरेना में अपनी चमक बिखेरने का एक और मौका मिलेगा और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

'वहां की परिस्थितियां मेरे अनुकूल हैं...'

सेन ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे उस हॉल में खेलना पसंद है. वहां की परिस्थितियां मेरे अनुकूल हैं. मेरी वहां से अच्छी यादें जुड़ी हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा. यह भी बड़ा टूर्नामेंट है और इसलिए मैं बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘सभी तीन-चार शीर्ष खिलाड़ियों के पास पीला तमगा जीतने का अच्छा मौका होगा, मैं पदक के रंग के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं वहां जाकर एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं.’

Advertisement

पिछली बार टीवी पर मैच देखा था

भारत ने पिछली बार गोल्ड कोस्ट खेलों में मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता था और तब सेन ने इसे टेलीविजन पर देखा था. सेन ने कहा, ‘पिछली बार जब भारत ने स्वर्ण पदक जीता था तो मैंने उसे टीवी पर देखा था. इससे पहले मैंने (पारुपल्ली) कश्यप भैया को 2014 में स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा था. लेकिन 2018 में बहुत अच्छा लगा. मैं तब टीम का हिस्सा बनना चाहता था.’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेल भारत के लिए एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. मुझे लगता है कि यह प्राथमिकता के मामले में विश्व चैम्पियनशिप के बराबर होगा. हर कोई ओलंपिक खेलने की इच्छा रखता है, लेकिन इससे पहले आप इस तरह की कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.’

इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘इसलिए मैं इस बारे में बहुत सोच रहा हूं कि एक टीम के रूप में हम पिछली बार मिली उपलब्धि को कैसे दोहरा सकते हैं. इसे दोहराना आसान नहीं होगा, लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं.’

इंग्लैंड आठ खिताब जीतकर सबसे सफल टीम है, जबकि पांच बार का चैम्पियन मलेशिया ने 1998 से 2014 के बीच अपना दबदबा रखा था. भारत ने पिछली बार मलेशिया को हराकर खिताब हासिल किया था.

Advertisement

'मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतेंगे.’

इस बार मलेशिया अपने शीर्ष एकल खिलाड़ी ली जिया जिया के बिना उतरेगा, लेकिन सेन का मानना है कि इससे काम आसान नहीं होगा.

उन्होंने कहा, ‘मलेशिया अच्छी टीम है. उसके पास पांच-छह अच्छे एकल खिलाड़ी हैं. इसलिए एक के बाहर होने से हो सकता है उन पर प्रभाव पड़े, लेकिन हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि हम अच्छा खेलेंगे और मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement