Advertisement

Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ खेल गांव में भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा खाना, सिंधु में दिखे कोरोना के लक्षण

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से 200 से ज्यादा खिलाड़ियों का बड़ा दल भेजा गया है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज 28 जुलाई को होगा. इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले यह गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे...

Harmanpreet Kaur (Twitter) Harmanpreet Kaur (Twitter)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार महिला क्रिकेट भी
  • गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होंगे

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज (28 जुलाई) हो रहा है. इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले यह गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से 200 से ज्यादा खिलाड़ियों का बड़ा दल भेजा गया है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. 

इसी बीच बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ के लिए पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कुछ शिकायतें भी की हैं. सूत्र ने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ियों को एक ही रूम शेयर करना पड़ रहा है. साथ ही खाने के लिए भी होटल (खेल गांव) से बाहर जाना पड़ रहा है.

Advertisement

सिर्फ कप्तान को अलग रूम मिला

सूत्र के मुताबिक, टीम ने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग कमरे की मांग की थी, लेकिन अब तक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने शेयर रूम ही दिए हैं. खिलाड़ियों को यहां खाना भी नहीं मिल रहा है. ज्यादातर खिलाड़ी अपना भोजन बाहर जाकर ही कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक सिर्फ कप्तान को ही अलग रूम दिया गया है. सूत्र ने कहा कि हमें अब तक इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया है. मगर हमें जो कुछ भी दिया गया है, हम उसी में मैनेज कर रहे हैं.

पीवी सिंधु में दिखे कोरोना के लक्षण

दूसरी ओर, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आइसोलेशन में रखा गया था. उनके शुरुआती कोविड टेस्ट में कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे. सूत्र ने बताया कि उनके साथ आए अन्य खिलाड़ियों का भी टेस्ट किया गया था.

Advertisement

कुछ हल्के लक्षण पाए जाने पर सावधानी बरतते हुए अलग रखा गया था. मगर उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट क्लियर कर लिया है. दूसरा टेस्ट पूरी तरह निगेटिव रहा, इस कारण अब सभी टीम के साथ हैं.

सिंधु और मनप्रीत होंगे भारत के ध्वजवाहक

बता दें कि इस बार ओपनिंग सेरेमनी के लिए पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है. ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है.

नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत ज़रीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement