Advertisement

Dutee Chand: डोप टेस्ट में फेल होने हुई भारतीय एथलीट दुती चंद, NADA ने किया अस्थायी तौर पर निलंबित

भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं और उनको अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है. दुकी चंद नेे एशियाई खेल 2018 में दो सिल्वर मेडल जीते थे. आगामी एशियन गेम्स पहले दुती चंद का डोप टेस्ट में फेल होना भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

दुती चंद (@ Getty Images) दुती चंद (@ Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

भारत की नंबर एक फर्राटा धाविका दुती चंद मुश्किलों में फंस गई हैं. दुती चंद डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं और उनपर अस्थायी निलंबन लगा दिया गया है. दुती चंद प्रतिबंधित अनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन की दोषी पाई गईं. एशियाई खेल 2018 में सौ और दो सौ मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहीं दुती सौ मीटर में मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, 'दुती चंद को एंडराइन, ओस्टराइन और लिगांड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया है.' इस साल होने वाले एशियन गेम्स पहले दुती चंद का डोप टेस्ट में फेल होना भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है. एशियन गेम्स इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में हांग्जो में खेला जाएगा.

दुती चंद को भेजे गए पत्र में कहा गया, 'मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके ए नमूने की एनडीटीएल (राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला) में विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) की प्रक्रिया के तहत जांच की गई और नतीजा पॉजिटिव आया है.' यह नमूना पिछले साल पांच दिसंबर को टूर्नामेंट से इतर लिया गया था.

दुती चंद ने कही ये बात

पत्र में दुती चंद को इसके परिणामों के बारे में भी आगाह किया गया. इसमें कहा गया, 'पत्र की विषयवस्तु को ध्यान से पढें जिसमें इसके परिणामों के बारे में बताया गया है. दुती ने संपर्क करने पर कहा, 'मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है. मैंने कई टेस्ट दिए हैं, लेकिन एएफआई ने मुझे कुछ बताया नहीं है. मुझे सोशल मीडिया से ही इसकी जानकारी मिल रही है.

Advertisement

दुती चंद ने पिछले CWG गेम्स में भी लिया था भाग

जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में दो रजत पदक जीतने वाली दुती चंद ने जून 2021 में पटियाला में हुए इवेंट में 11.17 सेकेंड का समय निकालकर 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. दुती चंद साल 2016 के रियो ओलंपिक में 100 मीटर रेस के लिए भी क्वालिफाई करने में सफल रही थीं. दुती चंद का आखिरी असाइनमेंट पिछले साल जुलाई-अगस्त में आयोजित बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स था, जहां वह 11.55 सेकेंड का समय निकालकर पहले दौर की हीट में चौथे स्थान पर रही थीं. वह महिलाओं की 4x100 मीटर रिले टीम की भी सदस्य थीं, जो फाइनल में पांचवें स्थान पर रही.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement