Advertisement

खेल पुरस्कारों में छाए पैरा खिलाड़ी, 8 प्लेयर्स को मिलेंगे खेल रत्न सहित ये अवॉर्ड

यह अभूतपूर्व ही होगा कि 8 पैरा खिलाड़ियों को इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से नवाजा जाएगा. मरियप्पन थंगवेलु देश के सबसे बड़े खेल सम्मान खेल रत्न को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय पैरा एथलीट हैं.

Mariyappan Thangavelu's Gold medal jump at Rio. (Reuters Photo) Mariyappan Thangavelu's Gold medal jump at Rio. (Reuters Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • इस बार 8 पैरा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
  • 29 अगस्त को वर्चुअल सम्मेलन में होंगे सम्मानित
  • थंगवेलु को देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान- खेल रत्न

पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु को 29 अगस्त को वर्चुअल सम्मेलन में खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. यह अभूतपूर्व ही होगा कि 8 पैरा खिलाड़ियों को इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

मरियप्पन थंगवेलु देश के सबसे बड़े खेल सम्मान खेल रत्न को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय पैरा एथलीट हैं. उनसे पहले पूर्व पैरालंपिक विजेता देवेंद्र झाझरिया और दीपा मलिक को इससे सम्मानित किया गया था.

Advertisement

पैरा एथलीट संदीप चौधरी, पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल और पैरा तैराक सुयश जाधव भी उन 27 अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनकी घोषणा शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने की.

इससे अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले पैरा खिलाड़ियों की संख्या 30 तक पहुंच गई और 1961 में इनके शुरू होने के बाद पैरा खेल जगत से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं की कुल संख्या 47 हो गई.

पैरा बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना की बदौलत ही पिछले कुछ वर्षों में भारतीय पैरा बैडमिंटन ने ऊंचाइयों को छुआ और इस बार उनका नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार की सूची में चार अन्य के साथ शामिल हैं.

भारतीय पैरा पावरलिफ्टिंग संस्थापक और राष्ट्रीय कोच विजय भालचंद्र मुनीश्वर को खेल को अपनी सेवाएं देने के लिये द्रोणाचार्य आजीवन पुरस्कार हासिल करने वालों की सूची में शामिल किया गया. ध्यानचंद पुरस्कार पाने वालों में जे रंजीत कुमार और सत्य प्रकाश तिवारी को सूची में चुना गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े ... रोहित शर्मा समेत 5 का खेल रत्न पक्का, साक्षी-मीराबाई को अर्जुन पुरस्कार नहीं

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने विज्ञप्ति में कहा, ‘ये सम्मान देश में पैरालंपिक आंदोलन की दिशा में बढ़ने के लिए बड़ी प्रेरणा हैं. हमारे खिलाड़ियों और कोचों को पैरालंपिक सपनों को पूरा करने के लिए ये पुरस्कार बिल्कुल सही समय आए हैं’

24 साल के मरियप्पन थंगवेलु तब सुर्खियों में आये थे, जब उन्होंने रियो 2016 पैरालंपिक खेलों के पुरुषों के ऊंची कूद टी42 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था और पिछले साल दुबई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

अर्जुन और पद्म श्री हासिल कर चुके मरियप्पन थंगवेलु के लिए यह सम्मान टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों की तैयारियों के लिये प्रेरणा का काम करेगा.

वहीं, संदीप चौधरी ने इंडोनेशिया 2018 एशियाई पैरा खेलों में विश्व रिकॉर्ड के साथ भारत को पहला पदक दिलाया था और 2019 में दुबई में पुरुष भाला फेंक एफ 64 वर्ग में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए वह विश्व चैम्पियन बने थे. वह टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारत के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं.

18 साल के मनीष नरवाल अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे पैरा निशानेबाज होंगे, उनसे पहले 1997 में नरेश कुमार ने यह पुरस्कार हासिल किया था. इस पुरस्कार से निश्चित रूप से इस युवा को प्रेरणा मिलेगी जो पिछले तीन वर्षों में 19 राष्ट्रीय और 17 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर अपनी प्रतिभा से सनसनी फैला दी थी.

Advertisement

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 विजेता पैरा खिलाड़ी -

खेल रत्न: थंगवेलु मरियप्पन (पैरा एथलीट)

अर्जुन पुरस्कार: संदीप चौधरी (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी) और सुयश जाधव (पैरा तैराकी)

द्रोणाचार्य आजीवन पुरस्कार: विजय भालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पॉवरलिफ्टिंग)

ध्यानचंद पुरस्कार: जे रंजीथ कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्य प्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement