Advertisement

Erik ten Hag: मैनचेस्टर यूनाइटेड का कोच बनेगा ये शख्स, डच फुटबॉल क्लब से हुई बड़ी डील

नीदरलैंड्स के एरिक टेन हैग को मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया गया है. एरिक टेन हैग इस सीजन के खात्मे के बाद इस क्लब की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Erik ten Hag Erik ten Hag
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिला स्थायी मैनेजर
  • अजाक्स के कोच को मिलेगी ये जिम्मेदारी

दुनिया की मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को नया मैनेजर (कोच) मिल गया है. क्लब ने नीदरलैंड्स के एरिक टेन हैग को अपनी मुख्य टीम का स्थायी मैनेजर नियुक्त किया है. टेन हैग फिलहाल अजाक्स टीम को मैनेज कर रहे हैं और वह सीजन की समाप्ति के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ेंगे. टेन हैग को अपने साथ जोड़ने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अजाक्स को 1.7 मिलियन पाउंड (लगभग 17 करोड़ रुपये) का भुगतान करने जा रही है.

Advertisement

तीन साल होगा टेन हैग का कार्यकाल

अजाक्स के लिए टेन हैग का कार्यकाल अगले सीजन तक के लिए था, जिसके चलते यूनाइटेड को यह बड़ी कीमत खर्च करनी पड़ी है. एरिक टेन हैग हमवतन लुई वैन गॉल के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड को मैनेज करने वाले  दूसरे नीदरलैंड्स के दूसरे शख्स होंगे. 2013 में सर एलेक्स फर्ग्यूसन के रिटायरमेंट के बाद टेन हैग क्लब के पांचवें स्थायी मैनेजर होंगे. टेन हैग तीन साल के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर होंगे और एक साल के लिए उन्हें एक्सटेंशन भी मिल सकती है.

टेन हैग ने कही ये बात

टेन हैग ने क्लब द्वारा जारी एक ऑफिशियल बयान में बताया, 'मैनचेस्टर यूनाइटेड का मैनेजर नियुक्त होना एक बड़े सम्मान की बात है और मैं आगे की चुनौती को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं इस महान क्लब के इतिहास और प्रशंसकों के जुनून को जानता हूं. मैं पूरी तरह से एक टीम विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं जो सफलता प्राप्त कर सकें और जिसके वे हकदार हैं.'

Advertisement

हैग ने आगे कहा, 'इन शानदार सालों के बाद अजाक्स को छोड़ना मुश्किल होगा. मैं अपने प्रशंसकों को अपनी पूरी प्रतिबद्धता के बारे में आश्वस्त कर सकता हूं. मेरा ध्यान फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड में जाने से पहले अजाक्स के लिए सीजन को सफल बनाने पर है.'

ऐरिक टेन की कोचिंग में अजाक्स को पिछले हफ्ते पीएसवी से डच कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. हार गया था. पिछले साल नवंबर में ओले गुन्नार सोलस्कजेर (Ole Gunnar Solskjaer) को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनेजर के पद से सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद टेन हैग, लुईस एनरिक और ब्रेंडन रोजर्स मैनेजर पद की रेस में बताए गए थे.

 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement