
Viviane Obenauf: ब्राजील की महिला बॉक्सर Viviane Obenauf एक बार फिर सुर्खियों में आई है. Viviane Obenauf पर पिछले साल अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा था, अब कुछ ऐसे सबूत सामने आए हैं जिनमें ये आरोप सिद्ध होते दिख रहे हैं. ऐसे में अब Viviane Obenauf को करीब दस साल की सजा हो सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 साल की Viviane Obenauf ने साल 2020 में अपने पति पर करीब 19 बार बेसबॉल से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. Viviane Obenauf का हसबैंड स्विट्जरलैंड का निवासी था, जो रेस्तरां चलाता था.
2020 से ही कस्टडी में है बॉक्सर
इसी के बाद Viviane Obenauf को गिरफ्तार कर लिया गया था, नवंबर 2020 से ही वह पुलिस की कस्टडी में है. अब जो सबूत सामने आए हैं, उसके बाद Viviane Obenauf का बाहर आना मुश्किल लग रहा है. Viviane Obenauf के जूते पर पति के खून के निशान मिले हैं.
बता दें कि Viviane Obenauf साल 2016 में मशहूर Katie Taylor के साथ रिंग में थीं, लेकिन कुछ ही साल में सबकुछ बदल गया और अब वह सलाखों के पीछे है. Viviane Obenauf खुद एक ओलंपिक जिमनास्ट भी रह चुकी हैं.
शादी के दस महीने बाद ही हुआ हादसा
जनवरी 2020 में ही Viviane Obenauf की शादी हुई थी और दस महीने बाद ये मामला सामने आ गया. अब कोर्ट में चली लगातार सुनवाई और पुलिस की छानबीन के बाद जो सबूत सामने आए हैं, वह Viviane Obenauf को दस साल जेल में रख सकते हैं.
स्विस अखबार के मुताबिक, जो नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनमें दावा किया गया है कि जिस अपार्टमेंट में Viviane Obenauf के पति की लाश मिली उसकी दूसरी चाबी सिर्फ उनके पास ही थी. Viviane Obenauf दावा किया था कि वह कहीं पर फिल्म देख रही थी, लेकिन ऐसे सबूत सामने आए हैं जो उनके वहां होने का दावा करते हैं.
इतना ही नहीं Viviane Obenauf के बेटे ने ही ये खुलासा किया था कि बेसबॉल बैट पर पूरा खून लगा हुआ था, जो पति के शव के पास पड़ा था और पास ही में वेडिंग रिंग भी पड़ी थी.