Advertisement

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का एंथम 'लाइट द स्काई' रिलीज, नोरा फतेही ने किया है धांसू परफॉर्मेंस

कतर में नवंबर-दिसंबर के महीने में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है. अब इस वर्ल्ड कप 2022 के लिए एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' रिलीज कर दिया गया है. खास बात यह है कि लाइट द स्काई' गाने में बालीवुड एक्ट्रेस और डांस नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया है. फीफा ने इस एंथम को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

नीरा फतेही नीरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' रिलीज कर दिया गया है. खास बात यह है कि लाइट द स्काई' गाने में बालीवुड एक्ट्रेस और डांस नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया है. नोरा फतेही इस गाने में डांस करती और गाना गाती नजर आ रही हैं. इस गाने को सात सितंबर (शुक्रवार) को रिलीज किया गयाा.

Advertisement

'लाइट द स्काई' गाने का निर्माण रेडऑन ने किया है. रेड ऑन ने फीफा के गानों पर पहले भी काम किया है. जैसे शकीरा के वाका वाका और ला ला ला. फीफा ने इस एंथम को अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर शेयर किया है. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप का आगाज 22 नवंबर 2022 से हो रहा है.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एंथम में आने के साथ ही नोरा फतेही शकीरा और जेनिफर लोपेज के क्लब में शामिल हो गई हैं. शकीरा ने साउथ अफ्रीका में आयोजित 2010 के फीफा वर्ल्ड कप का एन्थम सॉन्ग 'वाका-वाका' में परफॉर्म किया था. वहीं जेनिफर लोपेज फीफा वर्ल्ड कप 2014 के एंथम सॉन्ग 'वी आर वन' में रैपर पिटबुल के साथ नजर आई थीं. 

नोरा फतेही वर्तमान में करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ 'झलक दिखला जा' के सीजन 10 में जज के रूप में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म थैंक गॉड के 'मानिके' गाने में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से भी दर्शकों को प्रभावित किया. श्रीलंकाई गायक योहानी और जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया गाना 'मानिके' 2021 के वायरल गीत 'मनिका मगे हिते' का रीक्रिएटेड वर्जन है.

Advertisement

इसी महीने रिलीज होगी 'थैंक गॉड' मूवी

थैंक गॉड फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह मूवी इसी महीने 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर का अनावरण किया, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. इस दिवाली सीजन में अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' भी रिलीज होगी जिसके चलते 'थैंक गॉड' के लिए सफर आसान नहीं रहने वाला है. राम सेतु मूवी में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं.

इस बार विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश

FIFA वर्ल्ड कप के लिए हाल ही में प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया गया था. इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement