Advertisement

FIFA World Cup Qualifiers: चार बार की विजेता इटली लगातार दूसरी बार नहीं खेल पाएगी फीफा वर्ल्ड कप

फीफा (FIFA) विश्व कप 2022 की दौड़ से इटली बाहर हो गई है. नॉर्थ मेसेडोनिया के खिलाफ मिली हार के बाद इटली लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप में जगह बनाने में नाकामयाब रही.

Italy vs North Macedonia (Getty) Italy vs North Macedonia (Getty)
aajtak.in
  • पालेर्मो,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 2022 फीफा विश्व कप की दौड़ से इटली बाहर
  • लगातार दूसरी बार विश्व कप में नहीं ले पाएगी हिस्सा
  • पिछले साल जीता था यूरो कप

पिछले साल खेले गए यूरो कप की विजेता टीम इटली को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. वह लगातार दूसरी बार विश्व कप में जगह बनाने से चूक गई है. गुरुवार शाम नॉर्थ मेसेडोनिया के खिलाफ मुकाबले में हार मिलने के बाद इटली कतर में खेले जाने वाले 2022 फीफा (FIFA) विश्व कप में जगह बनाने से चूक गई है.

इससे पहले इटली की टीम 2018 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले पाई थी. फुटबॉल फैन्स के लिए भी यह बड़ा झटका है, यूरो कप में विजेता का खिताब हासिल करने के बाद इटली की संभावनाएं 2022 विश्व कप में देखी जा रही थी. 

Advertisement

अंतिम क्षणों में बाहर हुई इटली

यूरोपीय चैम्पियन इटली अलेक्सांद्र ट्रैजकोवस्की के आखिरी क्षणों में किए गए गोल के कारण प्लेऑफ सेमीफाइनल में उत्तरी मेसेडोनिया से 1-0 से हारकर विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने से चूक गई. इस गोल के बाद इटली के खिलाड़ी काफी मायूस नजर आए.

पांच साल पहले की तरह इटली के खिलाड़ी निराशा में मैदान पर लेट गए. उनकी आंखों में आंसू थे, जबकि उत्तरी मेसेडोनिया के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे.

इटली ने कुल 32 बार गोल के लिए शॉट खेला, जिसमें से सिर्फ 5 बार ही उनका शॉट टार्गेट के पास रहा. लेकिन हर बार वह गोल करने से चूक गए. वहीं, नॉर्थ मेसाडोनिया ने गेंद पर कम पकड़ के बावजूद सिर्फ सिर्फ 2 टॉर्गेट शॉट में ही इटली पर विजय हासिल कर ली. 

इटली ने अपना आखिरी फीफा विश्व कप मुकाबला 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप में उरुग्वे के खिलाफ ग्रुप राउंड में ही खेला था. इटली इस विश्व कप में कोस्टारिका और उरुग्वे से हार के बाद ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद से वह लगातार विश्व कप में जगह बनाने में नाकाम रही है. वहीं 2021 में खेले गए यूरो कप में इटली ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया था. इटली ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था. 

Advertisement

इटली हमेशा से ही फुटबॉल की दिग्गज टीमों में से एक मानी जाती है. इटली ने 4 बार विश्व कप फाइनल अपने नाम किया है. इटली ने आखिरी बार फीफा विश्व कप साल 2006 में फ्रांस को हराकर अपने नाम किया था. मौजूदा टीम में भी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन लगातार इटली का विश्व कप में जगह न बना पाना उनके अहम मौकों पर बिखरने का एक सबूत सामने पेश करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement