
मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक रोमन एब्रामूविक को अधिकतर फुटबॉल फैन्स जानते हैं. रूस द्वारा किए गए यूक्रेन पर हमले के बाद फुटबॉल भी काफी प्रभावित हुआ है. इस बीच चेल्सी क्लब के मालिक रोमन की बेटी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है.
रोमन की बेटी सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर किया, जिसमें उन्होंने व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा. सोफिया ने जो कोट शेयर किया, उसमें लिखा था कि रूस नहीं बल्कि पुतिन इस युद्ध को चाहते हैं.
खास बात ये है कि रोमन पर आरोप लगे थे कि उनके द्वारा रूस में लगातार इनवेस्टमेंट की जा रही है, इसके लिए सांसदों की ओर से मदद भी पहुंचाई जा रही है. हालांकि, इन सभी आरोपों को वह नकार चुके हैं.
जो मैसेज सोफिया द्वारा शेयर किया गया, उसमें आगे लिखा है कि ये एक गलत प्रोपगेंडा है कि ये कहा जा रहा है रूस के सभी लोग व्लादिमीर पुतिन के साथ हैं. इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर भी लगी है.
बता दें कि ब्रिटेन की ओर से लगातार रूस का विरोध किया जा रहा है. ब्रिटेन के मुखर विरोध के बाद ही रूस से चैम्पियंस ट्रॉफी 2022 के फाइनल की मेजबानी को छीन लिया गया था. पहले ये मैच रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में होना था, लेकिन अब फ्रांस में आयोजित होगा.