Advertisement

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कोरोना की चपेट में, मैच से बाहर हुए

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब रोनाल्डो आइसोलेशन में हैं और बुधवार को स्वीडन के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

 Cristiano Ronaldo Cristiano Ronaldo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव
  • टीम के साथ मैच प्रैक्टिस से पहले रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना वायरस संकट का कहर अभी भी पूरी दुनिया में जारी है. मंगलवार को स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. पुर्तगाल की फुटबॉल फेडरेशन ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, रोनाल्डो को कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन रेगुलर चेकअप के दौरान वो पॉजिटिव पाए गए.

आपको बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी नेशन्स लीग में हिस्सा ले रहे हैं. रविवार को ही उन्होंने फ्रांस के साथ मैच भी खेला था. 

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब रोनाल्डो आइसोलेशन में हैं और बुधवार को स्वीडन के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

सोमवार को ही रोनाल्डो के फुटबॉल क्लब ज्यूवेंटस ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें पुतर्गाल के सभी खिलाड़ी साथ में बैठकर खाना खा रहे थे. ऐसे में अब चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि टीम के हर सदस्य का टेस्ट किया जाना है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

35 साल के रोनाल्डो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम की ओर से बयान दिया गया कि अभी तक कुछ टीम के सदस्यों का टेस्ट किया गया है, जो कि नेगेटिव आया है. टीम में कोरोना का केस निकलने के बाद पूरा शेड्यूल बदल दिया गया, प्रैक्टिस सेशन में बदलाव हुआ और अब साथ ही टीम के सभी सदस्यों पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने का दबाव बनाया गया है. 

गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वक्त अपने राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल से खेलने के अलावा क्लब ज्यूवेंटस से भी खेल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को स्वीडन के मैच के अलावा क्लब के लिए इस हफ्ते खेले जाने वाले दो मैच भी मिस हो सकते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement