हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह ने करीब दो सप्ताह कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली. वह 60 वर्ष के थे.

Advertisement
रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन (फाइल फोटो) रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • पूर्व हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह का निधन
  • 60 वर्षीय रविंदर पाल ने लखनऊ में ली अंतिम सांस

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह ने करीब दो सप्ताह कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली. वह 60 वर्ष के थे.

सिंह को 24 अप्रैल को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके थे और टेस्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना वॉर्ड से बाहर थे. शुक्रवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.

Advertisement

लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 खेल चुके सिंह ने विवाह नहीं किया था. उनकी एक भतीजी प्रज्ञा यादव है. वह 1979 जूनियर विश्व कप भी खेले थे और हॉकी छोड़ने के बाद स्टेट बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. सीतापुर में जन्मे सेंटर हाफ सिंह ने 1979 से 1984 के बीच शानदार प्रदर्शन किया. दो ओलंपिक के अलावा वह 1980 और 1983 में चैम्पियंस ट्रॉफी , 1982 विश्व कप और 1982 एशिया कप भी खेले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement