Advertisement

महान फुटबॉलर पेले ने लगवाई वैक्सीन, बोले- कभी नहीं भुलाने वाला दिन

तीन बार विश्व कप जीतने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा रहे पेले ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्हें यह टीका कहां लगाया गया. एक साल पहले ब्राजील में महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से पेले साओ पाउलो के बाहर गुआरुजा में अपने घर में रह रहे हैं.

Brazilian soccer great Pele Brazilian soccer great Pele
aajtak.in
  • साओ पाउलो,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है
  • ब्राजील के 80 साल के महान फुटबॉलर पेले ने टीका लगवाया

ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले को कोविड-19 टीका लगा, जिसके बाद उन्होंने इसे कभी नहीं भुलाया जाने वाला दिन करार दिया. ब्राजील के 80 साल के महान फुटबॉलर पेले ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इस खबर को साझा करते हुए तस्वीर भी डाली, जिसमें उनके दाएं हाथ में टीका लगाया जा रहा है.

तीन बार विश्व कप जीतने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा रहे पेले ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्हें यह टीका कहां लगाया गया. एक साल पहले ब्राजील में महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से पेले साओ पाउलो के बाहर गुआरुजा में अपने घर में रह रहे हैं.

Advertisement

पेले ने टीके की पहली डोज लगने के बाद कहा, ‘आज का दिन कभी नहीं भुलाने वाला है... मुझे टीका लगा.’

उन्होंने कहा, ‘महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. जीवन को बचाने के लिए हमें अनुशासन बनाए रखना होगा, जब तक कि काफी लोग टीका नहीं लगा लेते.’

अब तक ब्राजील की कुल जनसंख्या के चार प्रतिशत से भी कम लोगों का टीकाकरण हो पाया है. कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां इस संक्रमण से अब तक लगभग 260000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement